लाखों की लागत बन रही रोड में धांधली का आरोप

फतेहपुर जनपद के देवमई ब्लाक के परसदेपुर ग्राम पंचायत में रमेश पाण्डेय के घर से अशोक पाण्डे के घर तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य होना प्रस्तावित है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर, आरोप है कि कच्ची पीली ईंट 3 नम्बर का नाली निर्माण व इंटरलॉकिंग रोड में मानक के उलट घटिया सामग्री का प्रयोग कर दोयम दर्जे की ईंट को तोड़ कर रोडी डाल महज खानापूर्ति कर मात्र कागजी कोरम पूरा किया गया। जिस पर रोलर भी नहीं चलाया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में धांधली कर अधिक कमाई व बचत को लेकर मानक से खिलवाड़ धड़ल्ले किए जानें बालू की जगह पाण्डू नदी के पास से मिट्टी लाकर इंटरलॉकिंग में प्रयोग होनें की चर्चा आम है! निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार धांधली के चलते कई बार पांच लाखों की लागत से बनी रोड पांच साल भी नहीं टिक पाती।

इस बावत परियोजना निदेशक नें बताया कि संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को भेज कर मामले की जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here