बाराबंकी : छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350 वीं वर्षगाँठ पर आगरा में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी बैठक साहू जी पब्लिक स्कूल लखपेड़ाबाग में आयोजित की गई। महाराष्ट्र से आये छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज मुख्य अतिथि जनार्दन पाटिल ने कहा कि हम राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए न्यौता लेकर आये हैं। आगरा में तीन महीने शिवाजी कैद रहे यहीं से निकल कर तैयारी की और छत्रपति राजा बने। ऐसे गौरवशाली अपने इतिहास को याद रखना हर एक की नैतिक जिम्मेदारी है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला बार के नवनिर्वाचित महामंत्री एड अशोक वर्मा ने कहा कि आगरा सम्मेलन इतिहास बनेगा और एकीकरण से राष्ट्र सशक्त बनेगा। प्रदीप सारंग के संचालन व प्रदीप महाजन के संयोजन में सम्पन्न बैठक में प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा, भाकियू नेता राम किशोर पटेल, साहित्यकार डॉ ओपी वर्मा ओम, फोटो व्यवसायी धर्मेन्द्र पटेल, राजू पटेल, एड नीरज वर्मा, जिला बार के संयुक्त मंत्री एड अतुल वर्मा, एड शिव कुमार वर्मा, एड नवीन वर्मा, एड रवि वर्मा, एड पंकज आनंद, एड अरुण वर्मा, ऑंखें फाउंडेशन अध्यक्ष सदानन्द वर्मा, साई इण्टर कालेज चेयरमैन डीके वर्मा, शिक्षक देवेन्द्र पटेल, राघवेन्द्र वर्मा, कवि सनत कुमार अनाड़ी, सुनील सहारा ने भी विचार व्यक्त किये। आरम्भ में साहू जी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सतीश कुमार ने जिला बार के नव निर्वाचित महामंत्री सहित अतिथियों का स्वागत किया और आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here