शासन ने शिक्षकों-कर्मचारियों के वेतन-भत्ते के लिए दिए 22 लाख
कुलपति, रजिस्ट्रार, पांच शिक्षक, एक गेस्ट फैकेल्टी की हो चुकी है नियुक्ति
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) में पहले सत्र का आगाज 29 जुलाई यानी सोमवार से होगा। झलवा में विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण पूरा होने में वक्त लगेगा, लेकिन इससे पहले फाफामऊ स्थित बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में विधि विश्वविद्यालय का संचालन शुरू कर दिया गया है। पहले सत्र के लिए बीएएलएलबी की 60 सीटों के सापेक्ष 57 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। अभी तीन सीटें रिक्त हैं। प्रमुख सचिव विनोद सिंह रावत ने बीते 15 जुलाई को शासनादेश जारी कर शिक्षकों के वेतन-भत्ते के लिए 22 लाख रुपये जारी किए हैं। विश्वविद्यालय में कुलपति, रजिस्ट्रार पांच नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर और एक अतिथि प्रवक्ता की नियुक्ति हो चुकी है।विश्वविद्यालय की ओर से जारी एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक, 16 से 21 सितंबर तक मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। फैकल्टी की ओर से 30 सितंबर को रिजल्ट सब्मिट किया जाएगा और सात अक्तूबर को मिड टर्म रिजल्ट घोषित किया जाएगा। विद्यार्थियों को 29 अक्तूबर तक और फैकल्टी को चार नवंबर तक प्रोजेक्ट एवं वायवा के अंक जमा करने होंगे। वहीं, सेमिनार कोर्स असेसमेंट के लिए 14 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रथम सेमेस्टर का अंतिम शिक्षण दिवस 22 नवंबर होगा। जबकि सेमेस्टर परीक्षाएं 29 नवंबर से छह दिसंबर तक होंगी। 13 दिसंबर तक फैकल्टी की ओर से रिजल्ट सब्मिट कर दिया जाएगा और 17 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होगा। सात दिसंबर-2024 से 31 जनवरी जनवरी-2025 के बीच विद्यार्थियों के लिए चार सप्ताह की इंटर्नशिप होगी।
60 कमरों का हॉस्टल
बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में विधि विश्वविद्यालय का संचालन किया जा रहा है। बीएएलएलबी के पहले बैच में 60 विद्यार्थियों के लिए इस अस्थायी परिसर में 60 कमरों का हॉस्टल तैयार किया गया है। 30 कमरे छात्र और 30 कमरे छात्राओं को आवंटित किए जाएंगे।
द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाएं तीन फरवरी से
तीन फरवरी 2025 से सम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होंगी और 24 से 29 मार्च तक मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएंगी। 11 अप्रैल को मिट टर्म परीक्षा का रिजल्ट सब्मिट कर दिया जाएगा जो 15 अप्रैल को घोषित होगा। तीन मई तक प्रोजेक्ट जमा किए जाएंगे और फैकल्टी की ओर से नौ मई को प्रोजेक्ट एवं वायवा के अंक जमा कर दिए जाएंगे।
➡️….एनओसी विहीन स्थानांतरण नीति के लिए संघर्ष होगा-मारकंडेय सिंह*
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
18 सूत्रीय मांगों को 9 अगस्त को जेडी का घेराव करेंगे माध्यमिक शिक्षक
बस्ती। शिवहर्ष उपाध्याय किसान इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मंडलीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष गुलाब चंद्र मौर्या व संचालन अरुण कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में बस्ती, संत कबीर नगर व सिद्धार्थनगर के माध्यमिक विद्यालयों के समस्याओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 9 अगस्त को 18 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित धरने की समीक्षा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने कहा कि एनओसी विहीन स्थानान्तरण नीति के लिए संघर्ष किया जायेगा।बस्ती जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व मंत्री दिनेश यादव ने कहा कि जेडी कार्यालय पर आयोजित धरने में बस्ती से सैकड़ों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। धरने को सफल बनाने के लिए विद्यालयों का भ्रमण किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर के जिला मंत्री राम विलास चौधरी ने कहा कि जेडी कार्यालय के धरने को सफल बनाने के लिए इटवा, डुमरियागंज, नौगढ़, बांसी, शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। संत कबीर नगर जिलाध्यक्ष महेश राम व मंत्री गिरिजानंद यादव ने कहा कि मेहदावल, धनघटा व खलीलाबाद क्षेत्र में धरने के सफल आयोजन के लिए प्रभारी शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है।बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल कराने, एनओसी विहीन ट्रांसफर, वित्त विहीन को मानदेय दिलाने, तदर्थ को विनियमित करने, 1 अप्रैल 2005 के पहले विज्ञापन से 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिलाने, एनपीएस को अपडेट कराने के मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में जिलों में लंबित पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान व तदर्थ प्रधानाचार्यों के वेतन संबंधित लंबित प्रकरणों के निस्तारण कराने की समीक्षा की गई। मंडलीय मंत्री अरुण कुमार मिश्रा को अधिकृत किया गया कि वे संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को धरने की नोटिस रिसीव करा दे।बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, अनिरूद्ध त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी, राम पूजन सिंह सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
➡️….कंट्रोल रूम से राजकीय स्कूलों की होगी निगरानी*
संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में किया गया स्थापित
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय में शनिवार को कंट्रोल रूम का उद्घाटन हुआ। इसके जरिए पहले चरण में प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी व फतेहपुर के 150 राजकीय विद्यालयों में पढ़ाई-लिखाई की उसी प्रकार निगरानी की जाएगी, जिस प्रकार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग होती है।उद्घाटन करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। कहा कि वर्तमान में विद्या समीक्षा केंद्र के जरिए 300-400 राजकीय विद्यालयों की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। भविष्य में ऐसे ही कंट्रोल रूम पूरे प्रदेश में स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि एक स्थान से पूरे प्रदेश के स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण निगरानी नहीं हो सकती।मंडल और जिले स्तर पर इस प्रकार के प्रयासों से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।पहले राजकीय और उसके बाद सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। मंडल में प्रयागराज में 35, प्रतापगढ़ 43, कौशांबी 25 और फतेहपुर में 47 राजकीय विद्यालय है। इस अवसर पर मंडलीय उप शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य, जीआईसी के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जीजीआईसी कटरा की प्रिंसिपल शशि बाला चौधरी, प्रभाकर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
जीआईसी से निकलेंगे टॉपर, लौटेगा पुराना गौरव
संयुक्त शिक्षा निदेशक दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है कि राजकीय विद्यालयों से भी अधिक से अधिक संख्या में टॉपर निकलें। पिछले साल कुछ प्रयास किए तो सकारात्मक परिणाम मिले थे। कहा कि प्रत्येक विद्यालय तथा वहां के शिक्षक अपने विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए जितना अधिक प्रयत्नशील होंगे, वहां के छात्र उतनी ही अधिक प्रगति करते हुए विद्यालयों को गौरवांवित करेंगे।
➡️….यूजी दाखिले के लिए 44,793 पंजीकरण*
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए छह जुलाई से पंजीकरण शुरू है। अंतिम तिथि 30 जुलाई तय की गई है। शनिवार की शाम तक स्नातक के 16 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 44,793 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं।वहीं, 19 जुलाई से संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2024) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि क्रेट के लिए अभ्यर्थियों ने जहां 1375 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया है। वहीं, 563 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर अंतिम रूप से फॉर्म को सब्मिट कर दिया है।
➡️…स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर परीक्षा आज*
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को होने जा रही स्टाफ नर्स एलोपैथ (महिला/पुरुष) मुख्य परीक्षा में 2240 पदों पर 3556 अभ्यर्थी शामिल होंगे। साफ है कि प्रत्येक पद पर औसतन डेढ़ अभ्यर्थी ने दावेदारी की है। सुबह 9:30 से 12:30 बजे की पाली में प्रस्तावित परीक्षा के लिए प्रयागराज में दो और लखनऊ में छह कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज में लोक सेवा आयोग परिसर और राजकीय इंटर कॉलेज में 881 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।वहीं, लखनऊ में लोक सेवा आयोग कैंप कार्यालय परिसर में चार केंद्र और दो केंद्र बाहर बनाए गए हैं। लखनऊ में 2675 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बीच लोक सेवा आयोग ने साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 के अनुपालन में भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर सख्त सजा हो सकती है।
➡️…बलरामपुर में भीषण उमस से आठ स्कूली बच्चे बेहोश*
बलरामपुर, संवाददाता। भीषण गर्मी के चलते परिषदीय विद्यालयों में शनिवार दोपहर को अलग -अलग आठ बच्चे बेहोश हो गए। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत सुधर गई। उसके बाद सभी बच्चे अपने घर चले गए।कंपोजिट विद्यालय, लखाही में पढ़ाई कर रहे बच्चों में कुल की भीषण गर्मी से तबीयत बिगड़ने लगी। कक्षा सात की राबिया एवं शनि व कक्षा तीन के तबरेज की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि वे कक्षा में ही बेहोश हो गए। बच्चों के बेहोश होने की सूचना अध्यापकों ने तुरंत विभाग को दी। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत सुधर गई। जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय, मुजेहनी में भी दो बच्चे भीषण गर्मी से बेहोश हो गए। प्राथमिक विद्यालय कुकुरभुकवा में एक, प्राथमिक विद्यालय बेलहा में एक व प्राथमिक विद्यालय, खजुरिया में भी एक बच्चा गर्मी के कारण बेहोश हो गया।
➡️….कोर्स को समय से पूरा नहीं कराने वाले गुरुजी नपेंगे*
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कोर्स पूरा नहीं कराने वाले प्राइमरी के गुरुजी चिन्हित किये जायेंगे। पहले चेतावनी दी जायेगी नहीं सुधरे तो दण्डित तक किये जाने की तैयारी है। ऐसे में अब बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे मासिक कैलेण्डर के अनुसार अनिवार्य रूप से पढ़ाई पूरी कराएं। इसके लिए अगर अतिरिक्त कक्षा लगाना हो या किसी कलास के समय में कटौती कर किसी क्लास को अतिरिक्त समय देना हो तो वह इसकी भी व्यवस्था करायें लेकिन मासिक कोर्स हर हाल में पूरा कराना होगा। अत्यधिक सर्दी या गर्मी के कारण या फिर मौसम की किसी अन्य गड़बड़ी की वजह से स्कूल में छुट्टी हो जाने या किसी अन्य कारणों से कक्षा अवरुद्ध होने से छूटे कोर्स को पूरा कराना गुरुजी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी।
➡️….एलयू में बीबीए, बीसीए और बीकॉम का दूसरा सीट अलॉटमेंट आज होगा*
विवि प्रशासन ने जारी किए निर्देश, अभ्यर्थी लॉगिन के जरिए परिणाम देख सकते हैं
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीबीए, बीसीए, बीकॉम एनईपी और बीकॉम ऑनर्स कार्यक्रम का दूसरा सीट अलॉटमेंट और अपग्रेडेशन का रिजल्ट रविवार को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी लॉगिन के जरिए परिणाम देख सकते हैं। प्रवेश समन्वयक की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि अभ्यर्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर अपने पूर्व में दिए गए लॉगिन आईडी व पासवर्ड का इस्तेमाल कर सीट अलॉटमेंट देख सकते हैं। प्रो. माथुर का कहना है कि पात्र अभ्यर्थी 30 जुलाई की रात 12 बजे तक ऑनलाइन सीट कंफर्मेशन फीस जमा कर सकते हैं। इसके लिए भी लॉगिन आईडी का उपयोग करना होगा।
एलएलबी पांच वर्षीय का सीट अलॉटमेंट जारी :
एलयू में बीएससी बायोलॉजी और एलएलबी इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय पाठ्यक्रम का पहला सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने लॉगिन आईडी का इस्तेमाल कर 29 जुलाई की रात 12 बजे तक ऑनलाइन सीट कंफर्मेशन फीस जमा कर सकते हैं।
डीफार्मा के लिए अब 29 तक जमा कर सकेंगे फीस :
एलयू में सत्र 2024-25 स्नातक प्रवेश परीक्षा के तहत डीफार्मा के लिए ऑनलाइन सीट कंफर्मेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 29 जुलाई की रात 12 बजे तक फीस जमा कर सकेंगे। पहले यह तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए एलयू की वेबसाइट देख सकते हैं।
शिक्षक जिलों में एड्स रोगियों पर शोध करेंगे
लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक यूपी में एचआईवी एड्स (पीएलएचआईवी) और प्रमुख आबादी के साथ रहने वाले लोगों में कलंक व भेदभाव विषय पर अध्ययन करेंगे। यह अध्ययन मुख्य रूप से यूपी के चार जिलों में होगा।
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना शुक्ला और अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. गीतांजलि मिश्रा ने केजीएमयू की मदद से यूपी राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के साथ एक एमओयू साइन किया है। जिसके तहत यूपी में एचआईवी एड्स की स्थिति का आकलन होगा।
डीन व हेड बनीं प्रो. संगीता
एलयू में प्रबंधन अध्ययन संकाय के संकायाध्यक्ष और प्रबंध विभाग विभागाध्यक्ष के रूप में प्रो. संगीता साहू को नियुक्त किया गया है। कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने आदेश जारी कर दिया है। प्रो. संगीता अब जिम्मेदारी संभालेंगी।
पीजी के छह विषयों में प्रवेश के लिए तारीख तय
परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया के मद्देनजर छह कार्यक्रमों में दाखिले के लिए पात्रता जांच और दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि घोषित कर दी है। प्रवेश समन्वयक की ओर से निर्देश भी जारी हो गए हैं। अरब कल्चर और अरेबिक विषय में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को क्रमश: 30 व 29 जुलाई की सुबह 10:30 बजे बुलाया गया है। वेस्टर्न हिस्ट्री व कंपोजिट हिस्ट्री के अभ्यर्थियों को 30 व 31 जुलाई और संस्कृत व मास्टर इन लाइब्रेरी साइंसेज के 29 व 30 जुलाई को विभागों में पात्रता जांच और दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करानी होगी।
➡️…एकेटीयू: पांच अगस्त की परीक्षा स्थगित*
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षाएं 23 जुलाई से चल रही है। आगरा में कैलाश मेला और कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देश पर पांच अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 27 अगस्त को होगी।
निवर्तमान वित्त अधिकारी को विदाई:
एकेटीयू में निवर्तमान वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता को विदाई दी गई। इस मौके पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय और कुलसचिव रीना सिंह ने उनके कार्यकाल को सराहा।
➡️…..कोर्स पूरा कराना बीएसए की जिम्मेदारी भी होगी*
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कोर्स पूरा नहीं कराने वाले प्राइमरी के गुरुजी चिन्हित किये जायेंगे। पहले चेतावनी दी जायेगी नहीं सुधरे तो दण्डित तक किये जाने की तैयारी है। ऐसे में अब बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे मासिक कैलेण्डर के अनुसार अनिवार्य रूप से पढ़ाई पूरी कराएं। इसके लिए अगर अतिरिक्त कक्षा लगाना हो या किसी कलास के समय में कटौती कर किसी क्लास को अतिरिक्त समय देना हो तो वह इसकी भी व्यवस्था करायें लेकिन मासिक कोर्स हर हाल में पूरा कराना होगा।अत्यधिक सर्दी या गर्मी के कारण या फिर मौसम की किसी अन्य गड़बड़ी की वजह से स्कूल में छुट्टी हो जाने या किसी अन्य कारणों से कक्षा अवरुद्ध होने से छूटे कोर्स को पूरा कराना गुरुजी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी। अगले माह से हर महीने के अन्तिम सप्ताह में बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी अलग-अलग स्कूलों की अलग-अलग कक्षाओं में जाकर मासिक पाठ्यक्रम पूरा होने की जांच करेंगे। जहां मासिक कोर्स पूरा नहीं पाया जायेगा वहां इसके जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही होगी। शिक्षकों को सचेत कर दिया गया है कि उन्हें हर हाल में मासिक पाठ्यक्रम को पूरा कराना ही होगा।
शिक्षकों को मासिक कैलेंडर के हिसाब से पढ़ाना होगा
इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि वे परिषदीय विद्यालयों में शिक्षारत् छात्र-छात्राओं को कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार अनिवार्य रूप से अध्यापन कार्य पूरा करायें। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि जिन जिलों में डीएम की ओर से किसी कारणवश स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है वहां उस दिन के कोर्स को पूरा कराना या पढ़ाई में हुई क्षति की पूर्ति करना स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ बीएसए की भी जिम्मेदारी होगी। मासिक पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए अतिरिक्त कक्षा लगाना या समय सारणी में दो-चार-दिनों का बदलाव पूरी तरह से अनुमन्य है।
➡️….मान्यता विहीन मदरसों के बच्चों को परिषदीय स्कूलों में भेजें*
मिश्रौलिया। खुनियांव बीआरसी सभागार में बीईओ ओम प्रकाश मिश्र ने मान्यता विहीन मदरसा संचालकों के साथ बैठक की। इसमें सभी से मान्यता विहीन मदरसों के बच्चों का परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराने के लिए निर्देशित किया।बीईओ ने कहा कि मान्यता विहीन मदरसों के पास शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र देने की मान्यता नहीं है। ऐसे में उस शिक्षा का क्या फायदा है, जब बच्चों के पास उसका प्रमाण ही न हो। उन्होंने सभी संचालकों से अविलम्ब मदरसें के बच्चों का नामांकन निकटतम परिषदीय स्कूलों में कराने के लिए कहा। इस अवसर पर मजहर हुसैन, मोहम्मद ताहिर, शकील अहमद, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद आजम आदि मौजूद रहे
➡️…प्रत्येक विद्यालय को यू-डायस कोड लेना अनिवार्य*
सिद्धार्थनगर। कक्षा एक से 12 तक का संचालन करने को जिन विद्यालय को नई मान्यता मिली है और यू-डायस कोड के लिए आवेदन नहीं किए हैं। ऐसे स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य यू-डायस कोड आवेदन के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीसी एमआईएस इंचार्ज अमित कुमार पांडेय के मोबाइल नंबर 9838737359 पर संपर्क कर आवेदन फार्म जमा कर दें। जिससे भारत सरकार की ओर से पोर्टल खोले जाने पर यू-डायस कोड के लिए आवेदन किया जा सके। यह जानकारी बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने दी। सभी विद्यालयों के लिए यू-डायस कोड अनिवार्य है। अब सभी बच्चों का परमानेंट एजुकेशन नंबर(पीईएन) जरूरी कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि जिस विद्यालय का यू-डायस कोड नहीं रहेगा, उस विद्यालय के छात्राओं का परमानेंट एजुकेशन नंबर जनरेट नहीं हो सकेगा।
➡️..डीएम ने चखा स्कूल का भोजन खेल सामग्री की ली जानकारी*
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन, शिक्षकों, छात्रों की उपस्थिति समेत विभागीय योजनाओं के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की हकीकत जानने के लिए डीएम डॉ. राजागणपति आर ने शनिवार को उस्का बाजार क्षेत्र के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय परसा खुर्द का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने एक बच्चे से पूछे सवाल का जवाब सही देने पर प्रसन्नता जाहिर की। एमडीएम चखा, जहां उन्हें गुणवत्ता ठीक मिली। निरीक्षण के समय रजिस्टर न दिखाए जाने और खेल सामग्री पैक होने पर नाराजगी जताई। डीएम ने बीएसए को 15 दिन के भीतर निरीक्षण कर आख्या देने का निर्देश दिया।डीएम को कंपोजिट विद्यालय परसा खुर्द में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक मिली। छात्रों के लिए खेल का सामान बैग में पैक करके रखा हुआ था। मिडडेमील रजिस्टर दिखाया गया। मिडडेमील के तहत बने भोजन को खाकर देखा। कंपोजिट ग्रांट का वित्तीय रजिस्टर न दिखाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि विद्यालय का निरीक्षण कर 15 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
➡️….गैरहाजिर दो शिक्षिकाएं की जा सकतीं हैं बर्खास्त*
मैनपुरी। चार सालों से स्कूल से बिना सूचना के गायब चल रहीं दो शिक्षिकाओं की सेवा समाप्ति तय हो गई है। बीएसए की ओर से जारी किए गए नोटिस का शिक्षिकाओं ने निश्चित समय में काई जवाब नहीं दिया है। बीएसए ने बताया कि उन्हें दो पत्र और जारी किए जाएंगे इसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। विकास खंड सुल्तानगंज के खंड शिक्षाधिकारी ने जानकारी देते हुए बीएसए को बताया था कि प्राथमिक विद्यालय सूजापुर पर तैनात शिक्षिका वंदना वर्मा 30 जनवरी 2020 से बिना किसी सूचना के विद्यालय नहीं पहुंच रही हैं। वहीं विकास खंड सुल्तानगंज के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजपुर पर तैनात शिक्षिका ममता भी एक मार्च 2020 से स्कूल से बिनासूचना के गायब हैं। संबंधित दोनों शिक्षिकाओं को बीएसए ने 20 जुलाई को प्रथम बर्खास्तगी नोटिस जारी किया है। दोनों शिक्षिकाओं से सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन दोनों ही शिक्षिकाएं स्पष्टीकरण देने नहीं पहुंचीं।बीएसए दीपिका गुप्ता ने अपने अधीनस्थों से शनिवार को शिक्षिकाओं के संबंध में जानकारी ली। पता चला कि कोई शिक्षिका सात दिन में यहां जवाब देने के लिए नहीं आई है। इसके बाद बीएसए ने शिक्षिकाओं के बर्खास्तगी पत्र तैयार करने का आदेश दिया है।शिक्षिकाओं को प्रथम बर्खास्तगी नोटिस जारी किया गया था जिसका समय निकल चुका है उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। उन्हें जल्द दूसरा और तीसरा नोटिस जारी कर उनकी बर्खास्तगी की जाएगी। दीपिका गुप्ता, बीएसए
➡️…छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षामित्र गिरफ्तार*
ऊंचाहार। रोहनिया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने पर शिक्षामित्र के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने उसे गांव के निकट एक ईंट-भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परसीपुर गांव निवासी शिक्षामित्र रामधनी ने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। आरोपी को जेल भेजा गया है।
➡️..पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करेगा इप्सेफ*
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने केंद्रीय वित्त सचिव व पेंशन बहाली समिति के अध्यक्ष टीवी सोमनाथम के बयान पर एतराज जताया है। बयान में कहा गया है कि पुरानी पेंशन बहाली मुमकिन नहीं है। संगठन ने पुरानी पेंशन सहित अन्य दो मांगों पर गांधी जयंती पर इनको पूरा करने का संकल्प लेंगे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा है कि इप्सेफ बापू के रास्ते पर चलकर कर्मचारियों को न्याय दिलाएगा। महासचिव प्रेमचंद्र ने कहा कि आउटसोर्स, संविदा कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर इप्सेफ हमेशा संघर्ष करता रहेगा।
जागरुकता से ही बहाल होगी पुरानी पेंशन : अटेवा
लखनऊ। अटेवा पेंशन बचाओ मंच पुरानी पेंशन बहाली के लिए फिर से जागरूकता अभियान चलाएगा। मंच का कहना है कि जागरूकता और कर्मचारियों की एकजुटता से ही पुरानी पेंशन बहाल होगी। यह सहमति शनिवार को सदर स्थित कार्यालय में हुई मंच की बैठक में बनी। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि जिस दिन प्रदेश के सभी शिक्षक व कर्मचारी अटेवा से जुड़ जाएंगे, उस दिन पुरानी पेंशन बहाल होने से कोई रोक नही सकता है। प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कई राज्यों में पुरानी पेंशन अटेवा के आंदोलन से ही बहाल हुई है। मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए हम सभी को विभाग विभाग में जाना होगा।
➡️….विद्यालय अवधि में कार्यालय न आएं शिक्षक और प्रधानाचार्य*
प्रयागराज। विभागीय योजनाओं के कार्यान्वयन और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शनिवार को जीआईसी में डीआईओएस पीएन सिंह ने सभी एडेड विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि विद्यालय अवधि में वह और शिक्षक कार्यालय में न आएं। वह नियमित शिक्षण कार्य कराएं। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।शिक्षण सत्र अप्रैल से शुरू हो गया था। पढ़ाई के लिए कैलेंडर भी जारी किया गया था। उसी के अनुसार पढ़ाई करवाना है, जिससे निर्धारित अवधि में पाठ्यक्रम पूरा हो जाए। उस कैलेंडर के अनुसार कई विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हो रही है। कई विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट आई है, इससे छात्र संख्या में भी कमी आई है। छात्र संख्या में कमी पर डीआईओएस ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की लापरवाही से छात्र संख्या में कमी आई।कई शिक्षकों की शिकायतें आई हैं कि वह नियमित विद्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। प्रधानाचार्य भी नदारत रहते हैं। इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि छात्र संख्या कम हुई तो विद्यालयों को नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और उसका पालन करने का निर्देश दिया। प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत हो रहे कार्यों की जानकारी ली।कहा कि शिक्षकों को शैक्षिक पंचाग के अनुसार पढ़ाई करानी है। शिक्षक डायरी को अपडेट करना है। इंस्पायर अवार्ड योजना में बालिकाओं का आवेदन करवाना है। कहा कि कमजोर बच्चों को चिह्नित करके उपचारात्मक शिक्षा दी जाए। डायट में शिक्षकों की ट्रेनिंग हो रही है। उसमें शिक्षकों को जरूर भेजा जाए।
➡️….परिषदीय स्कूलों में दाखिले की तारीख बढ़ाने की मांग*
लखनऊ।उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक बढ़ाने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम को पत्र लिखा है कि बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में समय लग रहा है और 31 जुलाई प्रवेश की अंतिम तारीख है। ऐसे में तमाम बच्चे प्रवेश से वंचित हो सकते हैं। कई बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र भी नहीं बन पाए हैं।
➡️….अनुदेशक भर्ती के प्रमाण पत्रों का मिलान 21 से*
लखनऊ। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अनुदेशक के 2406 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में अर्ह पाए गए 3318 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान 21 अगस्त से शुरू होगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस संबंध में शनिवार को विज्ञप्ति जारी की।
➡️…राजस्थान,अरुणाचल प्रदेश में भी अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण*
नई दिल्ली, एजेंसी। राजस्थान सरकार सेना में अग्निवीर के रूप में सेवाएं देने वाले युवाओं को राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में आरक्षण देगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को ये घोषणा करते हुए कहा कि अग्निवीरों को राज्य की सेवा में प्राथमिकता से सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि राज्य सरकार स्थानीय युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए प्रशिक्षण करेगी। इसके अलावा सेवानिवृत्त अग्निवीरों को राज्य की पुलिस, आपातकालीन एवं अग्निशमन सेवाओं में भर्ती में प्राथमिकता देगी।
➡️…सीएसआईआर नेट मामले में सात गिरफ्तार*
मेरठ, प्रमुख संवाददाता। एसटीएफ ने सीएसआईआर-नेट परीक्षा में नकल कराने और करने वाले 23 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक निलंबित आईटी मैनेजर और लैब असिस्टेंट, सर्वर ऑपरेटर के अलावा चार अभ्यर्थी भी हैं। गिरोह का सरगना और उसका साथी फरार है। आरोपियों से पूछताछ के लिए कई एजेंसी जानी थाने पहुंचीं।एसटीएफ ने सीएसआईआर नेट परीक्षा में हो रही नकल का भंडाफोड़ करते हुए मेरठ की एक यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छापा मारा था। यहां एक निजी एजेंसी द्वारा कराई जा रही परीक्षा में सॉल्वर गैंग का एसटीएफ ने खुलासा किया। एसटीएफ एएसपी ब्रिजेश सिंह के अनुसार अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी की है और एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
23 पर मुकदमा, चार अभ्यर्थियों पर भी शिकंजा
एसटीएफ ने गिरोह में लैब मैनेजर अरुण शर्मा, लैब असिस्टेंट विनीत कुमार और सेंटर पर परीक्षा कराने वाली कंपनी एनएसईआईटी के सर्वर ऑपरेटर को दबोचा है। इसके अलावा चार अभ्यर्थियों अंकित, तमन्ना, मोनिका और ज्योति निवासी हरियाणा को नकल करते हुए गिरफ्तार किया। खुलासा किया गया कि अभ्यर्थियों के कंप्यूटर में एनीडेस्क से नकल कराई जा रही थी। गिरोह का सरगना अजय उर्फ बच्ची झज्जर हरियाणा का निवासी है। एसटीएफ की ओर से जानी थाने में 23 को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया गया है, जिसमें 15 अभ्यर्थी शामिल हैं।
➡️….यूपी के अस्पतालों और कॉलेजों में खुलेगी शक्ति रसोई*
लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर विकास विभाग शहरी क्षेत्रों में लोगों को सस्ता और साफ-सुथरा खाना खिलाने के लिए शक्ति रसोई का विस्तार कराने जा रहा है। दूसरे चरण में प्रदेश के 41 जिलों में इसकी शुरुआत होने जा रही है। इसमें 14 डीएम कार्यालय, 11 तहसील परिसर, छह जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र, चार डिग्री कॉलेज, दो नगर निगम परिसर, तीन विकास भवन और चार अन्य स्थानों पर खोला जाएगा। कुल 44 स्थानों का चयन किया जा चुका है। इसकी शुरुआत 15 अगस्त से करने की तैयारी है।
स्थानीय पकवान को बढ़ावा: शक्ति रसोई के माध्यम से स्थानीय पकवान को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें संबंधित जिलों के विशेष महत्व रखने वाले पकवानों को शक्ति रसोई में परोसा जाएगा। उदाहरण के लिए देवरिया में ब्रेड कटलेट और लिट्टी चोखा, गोरखपुर में रीकवाच, प्रयागराज में समोसा और अयोध्या में चना दाल के फरे खासतौर से खाने में दिए जा रहे हैं।इससे न केवल स्थानीय स्वाद को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि लोगों को खाना घर जैसा लगेगा। पहले चरण में इसे 15 जिलों के 25 स्थानों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज और अन्य शहरी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।
इन जिलों में खुलेगी शक्ति रसोई
अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, मेरठ, शाहजहांपुर, सहारनपुर, मथुरा, कानपुर देहात, चंदौली, पीलीभीत, बांदा, बाराबंकी, बिजनौर, महराजगंज, रायबरेली, शामली, सीतापुर, सुलतानपुर, औरैया, इटावा, कुशीनगर, जौनपुर, बागपत, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर, उन्नाव, कौशाम्बी, गाजीपुर, गोंडा, गौतमबुद्धनगर, प्रतापगढ़, बांदा, बहराइच, बुलंदशहर, महोबा, संभल, हमीरपुर, कासगंज, मुजफ्फरनगर व लखीमपुर खीरी में भी शक्ति रसोई खोली जाएगी।
सीएम योगी के निर्देश पर नगर विकास विभाग शहरी क्षेत्रों में सस्ता और साफ खाना उपलब्ध कराएगा, 41 जिलों में होगी शुरुआत
महिला समूह को रोजगार
● शक्ति रसोई को 25 स्वयं-सहायता समूह की 104 महिलाओं द्वारा अभी चलाया जा रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों में शुरू होने वाली इन शक्ति रसोइयों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा। इसके लिए इन महिलाओं को समय-समय पर बड़े होटलों के शेफ द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
● प्रशिक्षण में छोले चावल, राजमा चावल और कढ़ी बनाने की जानकारियां दी जा रही हैं। इसके लिए एक ऐप बनाया जा रहा है, जिसे 10 अगस्त तक लांच करने की तैयारी है।
● शक्ति रसोई में काम कर रही महिलाएं 8000 से 10000 रुपये हर माह कमा रही है
➡️….घूस लेने लेखपाल और कनिष्ठ सहायक निलंबित*
हमीरपुर। हमीरपुर में एरियर भुगतान के नाम पर रिश्वत लेने वाले चकबंदी विभाग के कनिष्ठ सहायक का वीडियो लेखपाल ने बनाकर वायरल कर दिया। डीएम ने जांच कराई तो घूसखोरी की पुष्टि हो गई। इसके बाद कनिष्ठ सहायक के साथ-साथ लेखपाल को भी निलंबित कर दिया गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को सरीला में चकबंदी लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। शनिवार को कनिष्ठ सहायक प्रशांत पांडेय का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो गया।आरोप है कि चकबंदी लेखपाल प्रखर चौधरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
[28/07, 9:03 am] Indra Kumar Singh: सूत्रो के हवाले से बड़ी खबर…..
●लक्ष्मीकांत वाजपेई व स्वतंत्र देव सिंह हो सकते हैं उत्तर प्रदेश के अगले उपमुख्यमंत्री सूत्र
●डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव मौर्या की जगह लक्ष्मीकांत बाजपेयी व स्वतंत्र देव सिंह बन सकते हैं डिप्टी सीएम सूत्र
●खेमबंदी का केशव मौर्या व बृजेश पाठक भुगत सकते हैं अंजाम..सूत्र
यूपी