*किशनपुर थाना क्षेत्र के जलंधरपुर गांव मे बीती रात एक मजदूर के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें घर में गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया आग से करीब एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है ब्रहस्पति शाम करीब 3 बजे ग्राम पंचायत गुरुवल के जलंधरपुर निवासी झल्लर के घर में अचानक आग लग गई अचानक आग की लपटें देखकर उनकी पत्नी शोर गुल मचाया तभी गाव के लोग इक्कठा हो गए ग्रामीणों की मदद से पास मे लगे ट्यूबवेल से पानी लेकर आग पर काबू पाया गया आग लगने से झल्लर का घर गृहस्थी का समान और घर में रखे रुपये उपयोगी सामग्री जलकर खाक हो गई गृहस्वामी द्वारा एक लाख से अधिक का नुकसान बताया गया आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया ग्रामीणों ने बताया कि झल्लर की अर्थिक स्थित ठीक नहीं है मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है क्षेत्र में तैनात लेखपाल से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मौके पर जाच कर पीड़ित की हर संभव मदद की जाएगी