खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजूरा बुजुर्ग मजरे चंदी का पुरवा गांव में अज्ञात कारणों से जंगल की ओर से गांव में आग लग गयी। और देखते-ही-देखते पानी के अभाव में पूरा गांव धूं धूं कर जलने लगा। तथा गांव में अफरा तफरी का माहौल के बीच लगभग दर्जनों से अधिक बकरियां सहित कीमती भैंसें जल गयी। ग्रामीणों की सूचना के बाद भी देरी से पहुंचे फायर विकेट काबू नही कर पाया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत इजूरा बुजुर्ग मजरे चंदी का पुरवा गांव निवासी नरेंद्र सिंह यादव, जसवंत सिंह यादव, कप्तान सिंह यादव, कल्लू यादव ,अजय मौर्य, मोती यादव ,राम आसरे यादव ,फूल सिंह यादव, राजेंद्र यादव, मुन्नी लाल यादव ,राम सिंह, अजय सिंह ,शिव सिंह, कमलेश, राजू सहित कई दर्जन मकान तेज हवा की रफ्तार से घरों में आग लग गयी। और देखते ही देखते आग ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। धूं धूं कर पूरा गांव जलने लगा।वही ग्रामीणों की सूचना पर देरी से पहुंची फायर विकेट टीम ने आग को काबू करने में जुट गयी। वही ग्रामीणों ने बताया कि आग तेज हवा के साथ आंधी चल रही थी उसी आंधी मैं जंगल की ओर से आग ने गांव को चपेट में ले लिया और लोगों के आशियाने धूं धूं कर जलने लगे। और लोग बाल्टिया लेकर अपने अपने आसियाने बुझाने में जुट गए। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर देरी से पहुंची फायर विकेट आग को काबू करने लगी। लेकिन आग बुझाने से पहले ही पानी खत्म हो जाने के कारण पानी के अभाव में कई किसानों के गृहस्थी के साथ साथ बकरियां, भैंसें जलकर खाक हो गई।वही फायर विकेट के अधिकारियों ने बताया कि एक गाड़ी मौके पर पहुंची थी।पानी के अभाव में किसानों के आसियाने जलते रहे।