दीपक कुमार मिश्रा
विकासखंड सिरौलीगौसपुर अभियान के क्रम में जल जीवन मिशन योजना के तहत् समरस समाज संस्थान व डीपीएमयू की संयुक्त टीम ने विकासखंड सिरौलीगौसपुर में समस्त नव निर्माणाधीन टंकी परिसरों पर वृक्षारोपण कराया इस कार्यक्रम में डीपीएमयू से डीसी सूर्यनारायण यादव जी, सीबीटी विनीत श्रीवास्तव जी गुरताल जी तथा समरस समाज संस्थान से मनीष मिश्रा, विकास मौर्य, रोहन मौर्य, क्रांति सोनी व मैनुद्दीन उपस्थित रहे।