कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद मंझनपुर के वार्ड नंबर 15 ग्राम असकरनपुर मगरोहनी से बड़ा मामला सामने आया है जहां भू माफिया द्वारा करोड़ों रुपए की बेस कीमती सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर के बैठे हैं। जिसकी शिकायत मंगलवार को नगर पालिका परिषद मंझनपुर वार्ड नंबर 15 के पार्षद प्रतिनिधि शारदा प्रसाद पुत्र सूरज पाल निवासी ग्राम असकरनपुर मंगरोहनी ने जिलाधिकारी कौशांबी को लिखित शिकायती प्रार्थना देकर बताया की उसके वार्ड नंबर 15 की आराजी संख्या 290 व 296 राजस्व अभिलेख में नाला, नाली के खाते में दर्ज है, और आराजी संख्या 1281 , 1287 व 1288 व 294 स्थित मौजा कोर्रो परगना कड़ा तहसील सिराथू जनपद कौशांबी वर्तमान समय में राजस्व अभिलेख में नाला, नाली व कब्रस्तान के रूप में दर्ज है, एवम इन जमीनों पर कई भू माफियाओं ने अवैध कब्ज़ा करके बैठें हुए हैं। यही नहीं उक्त के संबन्ध में पार्षद प्रतिनिधि शारदा प्रसाद द्वारा दिनांक 2 दिसम्बर 2023 और 16 दिसम्बर 2023 को सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी लिखित शिकायती प्रार्थना दिया गया था परन्तु मामले में हल्का लेखपाल भू माफियाओं के प्रभाव में आकर कोई कार्यवाही नहीं की और गलत रिपोर्ट लगाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया, जबकि शारदा प्रसाद ने बताया कि उक्त आराजियात पर अभी भी अवैध कब्जा है और अभी भी अतिक्रमण बना हुआ हैं। पार्षद प्रतिनिधि शारदा प्रसाद ने जिलाधिकारी कौशांबी से भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे को हटवाने के लिए मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए तहसीलदार सिराथू आदेशित किया जाए ताकि भू माफियाओं से सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे से मुक्त करवाई जाए और निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here