बिचबचाव करने आई जेठानी को दबंगों ने निर्वस्त्र करने की कोशिश की तथा मारपीट की
कौशाम्बी। जनपद में दलित महिला के साथ एक गांव के प्रधान पति ने गांव के दबंगों के साथ मिलकर जाति सूचक शब्दों का स्तेमाल करते हुए महिला के साथ मारपीट की तथा बिचबचाव करने आईं जेठानी और उसके देवर को भी जमकर पीटा आपको बता दें कि महिला ने उपजिलाधिकारी सिराथू को तहरीर देकर बताया कि प्रार्थनीय निर्मला देवी पत्नी दिनेश चन्द्र निवासी ग्राम कुड्रावी, थाना मोहब्बतपुर पइन्सा, जनपद-कौशाम्बी की निवासिनी हूं। आज दिनांक 23.07.2024 को समय 7:30 बजे पाते गाँव से पीलिया की दवा कराकर अपने पशु बाड़े के पास अपने मोटर साइकिल से उतर कर अपने जानवरो को चारा-पानी करने लगी चारा पानी करने के बाद अपने रिहार्यसी मकान को जा रही थी रास्ते में आँगनबाड़ी के पास प्रधान पति प्रेम पटेल पुत्र भइया लाल पटेल आँगनबाड़ी में काम लगाये हुये थे वही पर प्रेम पुत्र भइया लाल, रामचन्द्र पुत्र भइया लाल व भइयालाल पुत्र बलदेव, नगेश पुत्र शगुन पटेल, श्री राम पटेल सभी लोग वही आँगनबाड़ी के पास बैठे थे और सलाह कर रहे थे की आज इसको जान से मार डालेंगे। भइया लाल ने ललकारा की साली चमारिन को पकड़ लो और बेइज्जती करके जान से मार डालो प्रेम व रामचन्द्र तथा नागेश हाथ में डण्डा लाठी तथा कुल्हाडी लिये प्रार्थिनी का बाल प्रेम पटेल पकड़कर गिरा दिया तो सभी डण्डा-लाठी से मारने लगे भइया लाल जूता उतार कर प्रार्थिनी को मारने लगा। प्रार्थिनी को मारा-पीटा जिससे प्रार्थिनी को काफी गंभीर चोटे आयीं है। जब प्रार्थिनी शोर मचाया तो उसकी जेठानी दौड़कर बीच बचाव करने आयी तो मेरे जेठानी को भी मारा पीटा तथा रामचन्द्र प्रार्थिनी की जेठानी की धोती पकड़कर खींच लिया और निर्वस्त्र करने की कोशिश किया उसी बीच मेरे देवर दिनेश चन्द्र आ गये तो उनको भी मारा-पीटा जब हम लोग शोर मचाया तो गांव के लोग आ गये तब हम लोगो की जान बची नही तो जान से मार डालते। प्रार्थिनी रिपोर्ट लिखाने आयी है प्रार्थिनी की रिपोर्ट लिखकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। उक्त बातें महिला ने शिक़ायती पत्र में लिखित तहरीर उपजिलाधिकारी को दिया है अब देखना ऐ है क्या उन दबंगों पर कोई कार्यवाही होती है या सिर्फ तरह दलित महिलाओं पर अत्याचार होता रहेगा।