बलवान सिंह
बाराबंकी जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के टेरा दौलतपुर गांव निवासी मुन्ना का पुत्र फरमान (14) अपने दोस्त शुएब व सद्दीपुर निवासी नादिर व समीर के साथ बारावफात का जुलूस देखने के लिए शहाबपुर कस्बा जा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार दामाेदरपुर गांव के पास रेलवे क्राॅसिंग के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे फरमान मोबाइल से रील बनाने लगा। इसी दौरान दरभंगा एक्सप्रेस आ गई। छात्र फरमान ध्यान नहीं दे पाया और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। रोते-बिलखते परिजन भी पहुंच गए। जीआरपी के एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के टेरा दौलतपुर गांव निवासी मुन्ना का पुत्र फरमान (14) अपने दोस्त शुएब व सद्दीपुर निवासी नादिर व समीर के साथ बारावफात का जुलूस देखने के लिए शहाबपुर कस्बा जा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार दामाेदरपुर गांव के पास रेलवे क्राॅसिंग के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे फरमान मोबाइल से रील बनाने लगा। इसी दौरान दरभंगा एक्सप्रेस आ गई। छात्र फरमान ध्यान नहीं दे पाया और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। रोते-बिलखते परिजन भी पहुंच गए। जीआरपी के एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here