दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह तथा क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट जटाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर चोरी की 04 घटनाओं का सफल अनावरण कर 01 शातिर चोर/अभियुक्त सोनू उर्फ मोहम्मद वैश्य पुत्र मुन्ना निवासी जमालपुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को करौधिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के जेवरात व 01 अदद मोबाइल फोन व नकदी बरामद की गयी।
अभियुक्त का एक गैंग है जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भैंस चोरी व घरों में चोरी करने जैसे अपराध करता है। अभियुक्त, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब 01 महीने पूर्व थाना रामसनेही घाट के पिपरिहा गांव के एक घर से मोबाइल फोन चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 354/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत है व भरहेमऊ में दो घरों से जेवरात चोरी किया था जिसको अभियुक्त के निशांदेही पर उसके घर से बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 305/2024 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत है एवं ग्राम लेखड़िया से 02 भैंस चोरी कर बेच दिया था जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 343/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ करीब 20 दिन पूर्व अमेठी में चोरी करने गया था जहां पर अमेठी पुलिस द्वारा उसके साथी इमरान, दिलीप व रईस को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही करीब 04 दिन पूर्व नसीम भगवानपुर चौराहे पर स्थित एक दुकान से सोलर पैनल व रूपये चोरी किया था जिससे सम्बन्धित रूपये बरामद किये गये जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 382/2024 धारा 331(4)/305/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत है। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 गया प्रसाद त्रिपाठी, उ0नि0 संजय सिंह, का0 बालेन्द्र यादव, का0 रवि सिंह, का0 जितेन्द्र सिंह, का0 मनीष सिंह, का0 घनश्याम शर्मा, का0 सत्येन्द्र गुप्ता आदि सम्मिलित रहे।