बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में गुरुवार को बेस्ट प्रैक्टिसेस, नॉलेज शेयरिंग, टीएलएम निर्माण एवं नवाचार मेला के द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया। दूसरे दिन नवाचार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक विकास श्रीवास्तव तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। डायट के स्टाफ द्वारा अतिथियों का बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। नवाचार मेले में बेसिक के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर के शिक्षकों एवं डायट प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रतिभागियों द्वारा भाषा, गणित व विज्ञान विषय से संबंधित बेस्ट प्रैक्टिसेस का प्रस्तुतिकरण एवं नवाचारी टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई। विकास श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 में बताया गया है कि व्यावसायिक शिक्षण सीखने के केंद्र बिंदु में है। वर्तमान में विद्यालयों का शैक्षिक माहौल बदल रहा है जो शैक्षिक प्रदर्शन में सार्थक संदेश प्रेषित कर रहा है। बीएसए ने कहा कि विभिन्न विकासखण्डों द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज, नॉलेज शेयरिंग, शिक्षण अधिगम सामग्री और नवाचार मेला में हम इस कार्यशाला में एक दूसरे से सीखने का प्रयास करें और अपने विद्यालयों में इसे लागू करें। टीएलएम के प्रयोग से शिक्षण रोचक बनाया जा सकता है। हमें आईसीटी का समावेश अपने शिक्षण विधाओं में करना चाहिए। कार्यशाला के नोडल डॉ गोविंद प्रसाद ने कहा कि टीएलएम के माध्यम से शिक्षण को रोचक और प्रभावी बनाया जा सकता है। कार्यशाला एवं नवाचारी मेला में डॉ रविनाथ, अलीउद्दीन खान, शशि दर्शन त्रिपाठी, मो. इमरान खान, कुलदीप चौधरी, कल्याण पाण्डेय, अमन सेन, कुलदीप चौधरी, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, वन्दना चौधरी, आशीष श्रीवास्तव, सत्या पाण्डेय सहित बडी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here