मण्डलीय समीक्षा बैठक में बसपाई कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा
मुख्य सेक्टर प्रभारी के आवासीय बूथ संख्या 186 से बसपा प्रत्याशी को मिले मात्र तीन वोट
कौशाम्बी प्रयागराज, बहुजन समाज पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के कारणों को जानने के लिए बसपा प्रमुख मायावती जी के निर्देश पर मण्डलीय स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। इसी क्रम में जनपद कौशाम्बी के ओशा चौराहा स्थित बसपा कार्यालय पर सम्पन्न मण्डलीय समीक्षा बैठक में जमकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए समीक्षा बैठक लेने आये वरिष्ठ नेताओं व जिम्मेदार पदाधिकारियों के सामने बसपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों की जमकर न केवल आलोचना की अपितु कई ऐसे तार्किक सवाल खड़े किए जिसका जबाब कार्यकर्ताओं को नही मिला और मौन होकर सभी जिम्मेदार पदाधिकारी शब्दवाणों को झेलते रहे। खुले मंच से बसपा कार्यकर्ताओं ने कौशाम्बी निवासी एक मुख्य सेक्टर प्रभारी जिनका आवास बूथ संख्या 186 में पड़ता है बसपा प्रत्याशी को उस बूथ से मात्र 03 वोट मिले जबकि मुख्य सेक्टर प्रभारी के घर मे ही छः वोट है। बसपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी बसपा प्रमुख व बहुजन समाज पार्टी को धोखा दे रहे है। बसपा के एक कार्यकर्ता का कहना है कि सन 2021 मे मेन्टीनेन्स के नाम पर कार्यकर्ताओं ने कौशाम्बी जनपद से पार्टी प्रदेश कार्यालय में जो धनराशि दी गयी उस धनराशि का मात्र 35 प्रतिशत ही जमा किया गया। बसपा प्रमुख बहन मायावती के दिशा-निर्देशों से हटकर मुख्य सेक्टर प्रभारी अपने निजी स्वार्थ में संगठन का इस्तेमाल कर रहे है। बसपा के समर्पित कार्यकर्ता हासिये पर है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मण्डलीय समीक्षा बैठक में जमकर भड़ास निकाल कर अपने आक्रोश व्यक्त किये। बसपा कार्यकर्ता व पूर्व पदाधिकारी सुनील सिंह पटेल का कहना है कि एक मुख्य सेक्टर प्रभारी जो पूर्व मे बहन जी का पुतला जलाये थें उन्हें पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी बनाना कहा तक उचित है। मण्डलीय समीक्षा करने आये पार्टी नेताओं से मांग रखी गयी कि जो मुद्दे समीक्षा बैठक में उठाये गए है उन्हें बहनजी के संज्ञान में अवश्य लाया जाए अन्यथा जरूरत पड़ी तो कौशाम्बी से बसपा के समर्पित कार्यकर्ता बसपा प्रमुख से मिलकर अपनी बात रखने को मजबूर होंगे।