खागा (फतेहपुर) जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के चुस्त-दुरुस्त ब्यवस्थाओ के साथ खागा तहसील क्षेत्र के ब्लाकों व तहसील परिसर में हो रहे एम एल सी प्रत्यासियो के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। जिसमें ग्राम प्रधान,बी डी सी व जिला पंचायत सदस्य एवं नगर पंचायत के सदस्यों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया।तथा सकुशल मतदान हेतु आश्वासन दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता ब्लाक, विजयीपुर ब्लाक, हथगाम ब्लाक, तहसील परिसर व किशनपुर नगर पंचायत में उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ।वही उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि ऐरायां ब्लाक के कुल मतदाताओं की संख्या 165 है जिसमें 97 महिला मतदाता व 64 पुरुष मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस प्रकार से कुल 161 वोट पड़े।इसी प्रकार से धाता में 157, विजयीपुर ब्लाक में 158, हथगाम ब्लाक में 166व किशनपुर में 10 मतदाताओं ने अपने अपने वोट डाले है। और इन्होंने बताया कि कुछ 94.96 परसेंट वोट पड़ा है।वही क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि समझ मतदान केंद्रों पर संबंधित थानाध्यक्षों की उपस्थिति में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के तहत शान्तपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया।वही मतदान केन्द्रों पर बने बूथों का अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह घूम घूम कर जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here