ब्रेकिंग/ थरियांव
👉
👉 खाद में मिलावट को लेकर मिलावट खोरी का अड्डा बना थरियांव।
👉. थाने से चंद्र कदमों की दूरी पर फल – फूल रहा था अवैध कारोबार
👉. महीना बांधकर वसूली में लगी रही थरियांव पुलिस, हसवा चौक के एक सिपाही ने पकड़ा उर्वरक का काला धंधा।
👉. थरियांव सहित हसवा कस्बे तक जुड़े हैं अवैध कारोबार के तार।
👉. जिला कृषि अधिकारी व पुलिस की सहायता से चला रहा उर्वरक का अवैध कारोबार, चंद्र दिनों में बनाया अकूत संपत्ति।
👉 इफको के नाम पर लूटा जा रहा किसान , बोरिया बदलकर होती रही काला बाजारी।
👉. उर्वरक का अवैध कारोबारी राजकुमार हसवा चौकी को महीना न देने पर बिगड़ी बात, महीने की रकम को लेकर आपस मे लड़ते रहे पुलिसकर्मी।
👉. चौकी इंचार्ज की तैनाती न होने से पुलिस का आपसी तालमेल खराब, एक दूसरे के काले कारनामों को कर रहे उजागर।
👉. गोदाम सील करने में लग रहे अधिकारी, मौजूद पुलिस कर्मियों के इशारे पर भागा अवैध कारोबारी,रात भर सेटिंग में लगी रही पुलिस 15 लाख तक लगी बोली।
👉. थाने के कारखास के साथ रात में 2 घंटे चली वार्ता अवैध कारोबारी राजकुमार को न पकड़ने की डील पर हुई बात।
👉. थानेदार को गुमराह कर, महीना वसूलते हैं थानेदार के कर खास
👉. उप जिला कृषि अधिकारी – योगेंद्र सिंह ने मजिस्ट्रेट – अमृत प्रभात यादव की मौजूदगी में गोदाम को किया सील।