बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश के क्रम में बहु चर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड में थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद,स्वाट प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी, सर्विलेंस टीम की संयुक्त कार्यवाही में नामजद तथा 15- 15 के इनामी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार का जेल भेजा |
अभियुक्त शैलेंष सिंह पुत्र स्वर्गीय बृज बिहारी सिंह निवासी कैदहा खुर्द थाना गगहा गोरखपुर वर्तमान पता राणा नागेश सिंह का मकान ग्राम रानीपुर थाना नगर बस्ती तथा रवि प्रताप सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी बेलाडी थाना नगर बस्ती को फुटहिया से अयोध्या जाने वाले मार्ग पर 100 मीटर आगे पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया |
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा उनके निशान देही पर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो संख्या यू पी 32पी वी 4593 बरामद कर उसे जप्त कर लिया गया |
क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा |
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल कर नामजद अभियुक्त में से तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा घटना के मुख्य अभियुक्त राणा नागेश प्रताप सिंह तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी होना बाकी है |
उन्होंने कहा कि बाकी अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here