खखरेरू फतेहपुर:- क्षेत्र के चंदनमऊ मजरे कोट गांव में नव युवक ने मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण शाम लगभग 3:00 बजे गांव के समीप स्थित डोलनाला में नीम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह नव युवक बकरी चराने जंगल गया था तभी गांव के चरवाहक ने देखा की नीम के पेड़ से लटका शव मिला तभी इसकी जानकारी परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिवारिकजनों ने मौके पर पहुच गये ओर घटना की जानकारी होते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया खागा खखरेरू थाना अंतर्गत चंदन मऊ मजरे कोट गांव निवासी प्रमोद निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद उम्र लगभग 22 वर्ष दिन शनिवार समय लगभग 3:00 बजे गांव के समीप डोलनाला के पास नीम के पेड़ से रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पिता राधेश्याम द्वारा यह बताया गया की मृतक युवक प्रमोद निषाद का काफी समय से मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था जिसका जनपद सहित अदर जनपदों में दिमागी इलाज चल रहा था दिमागी संतुलन ठीक न रहने के कारण हर दिन जंगल की शरण में रहता था जहा आज फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा करवा ‌कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा मृतक के परिवार में छह भाई व दो बहन है मृतक अपने पिता से तीसरी संतान थी वही माँ रामकली देवी ने बताया की दो दिन बाद परिवार में दूसरे नंबर की बेटी की शादी भी है इस घटना से परिवार जनों में माहतम सा मच गया जिससे लड़की की शादी में देरी की संभावना भी बताई गई माता पिता सहित परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है//

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here