दीपक कुमार मिश्रा

या हुसैन, हस्सन हुस्से के नारा गुंजायमान

सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र में रखी ग़यी ताजिया उठी जुलूस व गाजे बाजे के साथ या हुसैन, हस्सन हुस्से के नारा गुंजायमान करते हुए ताजिया दार ताजिया लेकर कर्बला पर पंहुचे और सुपुर्दे ख़ाक किया ।क्षेत्र के ताजिया दारों ने दिन में करीब 11 बजे किंतूर कोटवाधाम अरियामऊ रानीकटरा मदारपुर बदोसरांय रसूलपुर आदि चौकों से ताजिया उठाकर ढोल तासे की धुन पर मातम करते हुए कर्बला की ओर निकल पडे। रास्ते में ताजिया दारों ने या हुसैन, किंतूर प्रधान अकरम अंसारी, इंतखाब आलम नोमानी, आदिल काजमी, बदरुद्दीन वरसी अकील अंसारी ,अफसर मियां व बदोसराय पुलिस प्रशासन व आरआरएफ के जवान मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here