खागा फतेहपुर
आज दिनांक 31 जुलाई को खागा नगर व आस पास के गांवो में जोरदार बारिश। तीन चार दिनों तक उमस भरी गर्मी से आम जनमानस व्याकुल हो रही थी। कई दिनों के बाद आज जोरदार बारिश ने मौसम को बदला लोगो के चेहरे में मुस्कान देखने को मिली। समय से गांवो में बिजली न मिलने से किसानों के खेतों में पानी नहीं लगने से धान की फ़सल सूखने के कगार में आ गई थी आज की बारिश ने पुनः किसानों के चेहरे में मुस्कान तथा खेतों में हरियाली दे दी। खागा नगर में पानी का सही निकास न होने से सड़को में पानी भरा हुआ था जिससे आने जाने वालों को दिक्कतो का भी सामना करना पड़ा। कुछ मकानों में भी घर के अंदर तक पानी घुस गया। खागा नगर में उचित नाली की व्यव्स्था न होने से सड़को में पानी हमेशा ही भर जाता है परंतु जिम्मेदार बारिश से पहले नाली की उचित व्यवस्था नहीं कर पाते और बाद में भूल जाते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट