सूरतगंज / बाराबंकी: तहसील रामनगर थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में सोमवार को दोपहर के समय घर से करीब उत्तर की ओर लगभग 50 मीटर दूर बह रही सरयू (घाघरा) नदी के किनारे दो सगी बहनें शौच के लिए गई थी। दोनों शौच कर ही रही थी कि अचानक कटान की जद में आने से बड़ी बहन करार के साथ नदी में समा गई। छोटी बहन के शोर मचाने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे तब तक वह तेज बहाव के साथ नदी में बह गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मदपुर खाला इलाके के बब्बुरी मजरे सरसंडा निवासी राम नरेश मिश्रा की पुत्री अंजनी मिश्रा (उम्र 20 ) अपनी छोटी बहन हिमांशी उम्र 17 के साथ नदी किनारे शौच कर रही थी इतने में ही बड़ी बहन नदी की कटान से गहरे पानी में समा गई।सूचना मिलते ही तहसीलदार भूपेन्द्र विक्रम एसएचओ अनिल कुमार सिंह व चौकी प्रभारी हरिप्रसाद उपाध्याय मौके पर पहुंचे। पीएसी पुलिस व गोताखोरों की मदद से कई घंटों तक तलाश जारी रही। मगर पता नहीं लगा।खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी के अनुसार रामनरेश मिश्रा के 6 बेटियों के अलावा कोई और बेटे नहीं है 6 बेटियों में से केवल दो बेटियों की शादी अभी तक किसी तरह कर पाए थे बेटी की अचानक नदी में डूबने की खबर से परिवारजन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा।लालपुर करौता चौकी प्रभारी हरिप्रसाद उपाध्याय ने बताया कि दोनो बहने शौच क्रिया के लिए गई थी। जिसमें करार के साथ बड़ी बहन बह गई है तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here