रिपोर्ट – आफताब आलम
रामनगर बाराबंकी।
कस्बा रामनगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम बड़े ही अक़ीदत के साथ मनाया गया। तजियादारों ने ताजिया रखकर मातम करते हुए जुलूस निकाला और फिर लोगों ने थाना रामनगर के पास इकट्ठा होकर लाठी से आपस में खेलते हुए हुसैन ज़िंदाबाद के नारे लगाये।
आपको बताते चलें कि क़स्बा रामनगर का मोहर्रम बहुत ही प्रसिद्ध है क्योंकि यहाँ पर सदियों से लोग लाठियों से आपस में खेलते हैं और इसीलिये यहाँ पर बहुत दूर दूर से लोग मोहर्रम देखने के लिए आते हैं।