खागा /फतेहपुर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन
✍जनपद-फतेहपुर ने आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी महोदया, फतेहपुर के आदेश के क्रम एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) फतेहपुर देवेन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में आगामी दीपावली. गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में बुधवार को खाद्य सचल दल द्वारा जनपद फतेहपुर में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से कुल 05 नमूना संग्रहित किये।
खागा कस्बे में खाद्य प्रतिष्ठानों में नमूने संग्रहित करते हुए खाद्य सचल दल के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सी एल अधिकारी ने बताया कि संजय किराना, नौबस्ता रोड खागा, से बेसन का एक नमूना संग्रहित किया गया।इसी क्रम में काव्या स्वीट्स नौबस्ता रोड खागा से बेसन लड्डू का एक नमूना संग्रहित किया। राजस्थान स्वीट्स खागा से मिल्क केक का एक नमूना संग्रहित किया।हिमांशू किराना, सुपर मार्केट खागा से बेसन का एक नमूना संग्रहित किया। और इन्होंने बताया कि कुल 4 नमूना को वास्ते जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। दुकानों के निरीक्षण दौरान टीम द्वारा दुकानदारों को मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचने, दुकान परिसर में स्वच्छता बनाये रखने, खाद्य पदार्थों की शुद्धता बनाये रखने तथा खाद्य लाइसेंस / पंजीकरण के बिना खाद्य कारोबार न करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर खाद्य सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री सी०एल० यादव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री ए0के0 सिंह, श्री एम०के० यादव, श्री रवि शेखर कुशवाहा एवं श्री राम बाबू सोनकर एवं सुश्री पूजा गुप्ता मौजूद रहे।