जनपद कौशाम्बी के तहसील चायल अन्तर्गत थाना संदीपनघाट क्षेत्र के मूरतगंज पल्हाना कसिया पूर्व धन्नी आदि गाँव से मोहर्रम पर्व के अवसर पर ताजियादारो और जूलस के परम्परागत रास्ते पर पढने वाले विधुत तार सड़क से क्रासिंग हुई विधुत केबिल सहित ढीली तार को एसडीएम और सीओ चायल के निर्देशन पर सनिवार को विधुत विभाग एसडीओ केएल सिंह और जेई अजीत जयसवाल के नेतृत्व मे युद्ध स्तर पर केबिल तार टाइट कराते हुए जहा जरूरी समझा वहा पर पोल भी बदले की मुहर्रम पर्व के अवसर पर किसी भी ताजियादार को असुविधा ना हो ।
एसडीओ विधुत विभाग भरवारी ने बताया कि जहा केबिल ढीली हो समस्या है तो लिखित रूप से अवगत करा दिजिए हम केबिल हो या गुर्रा सब टाइट करा दिया है जिससे त्यौहार सकुशल सम्पन्न होने मे विधुत विभाग से कोई समस्या न रहे
समय रहते ढीली केबिल और गुर्रा तार टाइट कराने का कार्य चल रहा है
जो सराहनीय है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here