जनपद कौशाम्बी: हाथरस के धौलपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में स्व. योगेश उपाध्याय की नृशंस हत्या कर दी गई। योगेश उपाध्याय अपने गांव में राशन की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से गांव में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश के वर्तमान उपमहानिरीक्षक अग्निशमन, जुगुल किशोर तिवारी आईपीएस, ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके इस संवेदनशील कदम की सराहना करते हुए सवर्ण आर्मी कौशाम्बी के जिला अध्यक्ष, पं० अभिषेक पाण्डेय ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी कौशाम्बी से श्री जुगुल किशोर तिवारी के निलंबन की वापसी की मांग की है।अभिषेक पाण्डेय ने अपने पत्र में लिखा, “जुगुल किशोर तिवारी का इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े होना एक मिसाल है। ऐसे अधिकारियों की हमारे समाज को जरूरत है, जो न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखें, बल्कि संवेदनशीलता और मानवता का भी परिचय दें। उनके कर्तब्य निष्ठा व जनभावनाओं के देखते हुए निलंबन को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए ताकि वे समाज सेवा का कार्य सुचारु रूप से कर सकें।ज्ञापन देने में संजय पांडेय, शिवपूजन मिश्रा,अजय मिश्रा, सोनू त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी, रिंकू शर्मा, अजय पांडेय, सूरज मिश्रा समस्त सवर्ण आर्मी परिवार समस्त परशुराम टीम मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here