ब्रोकिंग न्यूज
बस्ती से
बस्ती से बडी खबर
जनपद बस्ती मे सूबे के मुखिया योगी महाराज के दावे हो रहे है फेल नकामी बदहाली का झूला झूल रहा है-प्रशासन व्यवस्था
मोहित यादव अपहरण मे बस्ती पुलिस की एक नही चल रही है कडे कानुन व्यवस्था होते हुये कानून के हाथ लम्बे से छोटे होते हुये नजर आये जहा मोहित यादव को दबन्गो बदमशों ने जबरन बन्धक बनाकर मारते पीटते हुये किराये मकान से अगुवा कर ले गये और सपा विधायक द्धारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये आला अधिकारियो को ज्ञापन देते हुये मामले कि पैरवी कर 12घण्टेे मे सकुशलता से मोहित यादव को सुपुर्द कराने का आग्रह किया गया था जहा वादा करते हुये प्रशासन के आला अधिकारीयो द्वारा 12 घण्टे का समय लिया गया था लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी प्रशासन के विछाये गये जाल साझो मे कुछ लोगों कि गिरफ्तारी कर ली गयी हैं और पुछताछ किया जा रहा हैं परन्तु अपहरण के मुख्य आरोपियो कि सिनाख्त लगाने मे प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी नकाम दिख रहे है वही दूसरी तरफ सपा विधायक महेन्द्र नाथ यादव अपने सहयोगी के साथ धरने बैठे है और मोहित यादव के सकुशल वापसी हे तु जमकर कर रहे पैरवी मोहित यादव अपहरण मे पुलिस प्रशासन द्वारा पुछताछ से मिली जानकारी के अनुसार सत्यम नामक युवक का अश्लील वीडियो बनाकर मोहित यादव ब्लैकमैल कर रहे थे और जिसके चलते ही खिलाफत मे अपहरण का जाल गया है विछाया
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाााकान्त
7081450020