फतेहपुर / असोथर – न्यूज़ एजेंसी एएनआई के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में असोथर के पत्रकारों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की।
पत्रकारों ने हाथों में दफ्तियां व कैंडल लेकर मार्च निकाला और न्याय की मांग करते सभी मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी न किये जाने पर नाराजगी जताई
पत्रकारों ने असोथर में विकासखंड में प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी और मृतक के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई है।
व घटनाक्रम की जांच सीबीआई/एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई हैं ।
पत्रकार पर हो रहें लगातार हमलें की घटनाओं पर सुरक्षा कानून विधेयक मांग की मांग की गई ..
दिलीप सैनी की हत्या 30-31 अक्टूबर की रात फतेहपुर के भिटौरा बाईपास इलाके में हुई थी। इस घटना के बाद से पत्रकारों में गहरा आक्रोश है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।
असोथर में पत्रकार साथियों में लालता प्रसाद दुबे ,संतराम सिंह , फूलचंद्र वर्मा, कुमार गौरव रिंकू आर्य, गौरव सिंह, सोनू वर्मा , शैलेश सिंह गौतम, लखन व कमल आदि उपस्थित रहे ..