फतेहपुर जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. राजीव नयन गिरी एव डा.पी.के.सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय के निर्देशन में जिला पुरुष चिकित्सालय में विश्व हृदय दिवस का आयोजन किया गया।

विश्व हृदय दिवस के आयोजन के अवसर पर डा.अरुण कुमार द्विवेदी, नोडल अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में आयोजित गोष्ठी में उपस्थित जनमानस को विभिन्न प्रकार के हृदय रोगों के कारकों और उनके निदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीवन शैली में सुधार करके कई प्रकार की हृदय संबंधी रोगों से बचाव किया जा सकता है।नियमित रूप से एनसीडी क्लीनिक जिला चिकित्सालय फतेहपुर में तथा ग्रामीण क्षेत्र के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 30 वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक व्यक्ति की वर्ष एक बार हृदय की जांच निशुल्क स्क्रीनिंग की जाती है । तथा निशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम के माध्यम से हाइपरटेंशन,एंजाइना,एथिरोस्क्लेरोसिस,एंजाइना( हृदयाघाट),खतरे के लक्षणों की पहचान करें।,प्राथमिक उपचार तथा विशेषज्ञ उपचार के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस मौके पर डा. दयानंद चौधरी ,डॉ वर्णिका,राकेश कुमार,प्रियंका मौर्य,आशीष तिवारी,रमेश,आकांक्षा,प्रेमवती,विशाल,सर्वेश,धर्मेन्द्र आदि पैरामेडिकल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here