हथगांव/फतेहपुर 14 जुलाई
संविधान रक्षक समाचार सेवा
थाना क्षेत्र में नवविवाहित महिला की नशीला पदार्थ खाने से मौत का मामला सामने आया है जहां मृतका के परिजनों का आरोप रहा की ससुरालियों द्वारा किया जाता रहा है साथ ही जहर देकर मौत के घाट उतारने का भी आरोप लगाया है। वहीं घटना शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है जहां मृतका के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस लगभग 3 घंटे घटना स्थल पर अज्ञात कारणों से पंचायत चलती रही वहीं तहसील स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों की आने की सूचना है। जिसमें रात लगभग 8.30 के बीच शव को शव विच्छेदन गृह भेजा गया है। घटना हथगाम थाना क्षेत्र के मन मोहनपुर गांव की है जहां गांव निवासी युवक की शादी ईंट गांव के सीमा देवी के साथ हुई थी इस दौरान जानकारी ससुरालियों के अनुसार सीमा देवी की तबियत खराब रहती थी वहीं थाना अध्यक्ष हथगांव ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है