अवैध तरीके से चल रही क्लिनिक में कथित डॉक्टर मरीजों को बांट रहा मौत
जनपद कौशांबी: जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र घटमापुर चौराहा के पास संचालित एक अस्पताल में मामूली मर्ज के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान कथित चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों से वसूली हो गई। हैं। गलत तरीके से संचालित इन अस्पतालों में योग्य अनुभवी और डिग्री होल्डर चिकित्सक नहीं है इन कथित चिकित्सको के पास योग्यता अनुभव और डिग्री की कमी है धन कमाने के चक्कर में मरीजों का इलाज शुरू कर देते हैं। जिससे आए दिन मरीजों की मौत हो रही हैं। मरीज के इलाज का लेखा-जोखा भी इस अस्पताल के पास मौजूद नहीं है मरीज को कौन सी दवाई दी गईं। हैं। उसे कौन सा मर्ज था अस्पताल के रजिस्टर में उपलब्ध नहीं मिलेगा अस्पताल में नर्स और कंपाउंड भी डिग्री होल्डर नहीं है लेकिन फिर भी बड़ा-बड़ा बोर्ड लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं। लेकिन उसके बाद स्वास्थ्य विभाग गलत तरीके से चलने वाले अस्पतालों को बंद करने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहा है सूत्रों ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित कर मरीज को इलाज के नाम पर रकम वसूली के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है इससे मरीजों को परेशानी हो रहे हैं लोगों का आरोप है कि क्लीनिक में कम पढ़े लिखे लीगो को लगाकर इंजेक्शन लगवाता हैं। जिससे मरीज ठीक होने के बजाए मौत के मुंह में धकेले जा रहे है क्लीनिक संचालक का बल्ले बल्ले है लोगों ने बताया कि शिवशंकर नाम का फर्जी तरीके से घटमापुर चौराहे के पास फर्जी क्लीनिक चला रहा है जो स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पूरा नहीं कर रहा हैं। लोगों ने जिले के आला अधिकारियों से कार्यवाही करने की मांग किया है! यात्रा अधिकारियों का जांच का विषय हैं।