कौशाम्बी_ जनपद में एक युवक हुआ धोखाधड़ी आनलाईन ठगी का शिकार 41 हजार रुपए युवक ने भेजा आनलाईन आपको बता दें कि ब्रजेश कुमार पुत्र संतोष निवासी ग्राम कोरो थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी के स्थायी निवासी है दिनांक 11/06/2023 को प्रार्थी के भाई के मोबाइल नंबर 8053527629 पर इस नंबर 9927676928 से फोन आया और अपना नाम जमजम इलेक्ट्रॉनिक से छोटा भाई बड़ा भाई बताया और कहा कि आप का लकी ड्रा निकला है दो मोबाइल एक घड़ी एक लाख रुपए देने की बात कहा और कहा कि ₹41000 जमा करो ऑनलाइन हिमांशु सिंह नाम की गूगल पे नंबर 6389186302 पर 24000 हजार रुपए व श्याम के गुगल पे नंबर 7007622535 पर 13000 हजार

PYRYR -YETRY 9340260050 नंबर पर 4000 रूपए टोटल 41 हजार रुपए प्रार्थी द्वारा आनलाईन पैसा भेजा गया है जब प्रार्थी से और पैसा मांगा गया तो प्रार्थी ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो उक्त व्यक्ति ने गाली गलौज करने लगा प्रार्थी ने अपना पैसा वापस मांगा तो पैसा देने से इंकार कर दिया और कहा जो करना है कर लो पैसा वापस नहीं होगा प्रार्थी का रुपए दिलाए जाएं उक्त व्यक्ति द्वारा बराबर धमकियां दी जा रही हैं जिनका मोबाइल नंबर 7900446628. 9927676928. 9046136168 वहीं पीड़ित ने घटना की पुरी जानकारी लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी महोदय से उचित कार्यवाही की मांग की है

✍🏻 रिपोर्ट दीपू कुमार कौशाम्बी उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here