-योजना के लाभ से नगरवासी अभी तक वंचित-नहीं मिला शुद्ध जल –

-अधूरा काम छोड़ होली के बाद से कार्यदासी संस्था के कर्मचारी-फरार-

-खखरेरु फतेहपुर:- हर घर नल हर घर जल की योजना बीते दो साल पहले इसकी कवायद शाशन द्वारा शुरू की गई थी जो शायद कागज के पन्नो पर सिमट के रह गई। अगर देखा जाए तो नगर से लेकर गांव तक सैकड़ो पानी की टंकी अधूरी पड़ी हुई हैं जो आज भी बांस बल्ली के सहारे टिकी हुई हैं। जिससे यही सिद्ध होता हैं की धरातल पर उतरी योजना मात्र कागज के पन्नो पर सिमट के रह गई। दो वर्ष आठ माह बीत जाने के बाद भी कार्यदासी संस्था कार्य को पूरा नहीं करा पाई हलाकि जिम्मेदारों द्वारा यह राग अलापते जरुर सूना गया था की मार्च 2024 में नगर से लेकर ग्राम पंचायतों के हर गावों के घरों में पानी की व्यवस्था हो जाएगी हर घर नल, हर घर जल, योजना के तहत प्रत्येक घरों की टोटिंयों से पानी बहता मिलेगा। पानी की किल्ल्त से झूझ रहें क्षेत्र के तमाम लोग इसको मात्र एक जुमला ही समझ रहें हैं।
इसी कड़ी में खखरेरु नगर में लगभग डेढ़ वर्ष से अधूरी पड़ी पानी की टंकी आज भी बांस बल्ली के सहारे खड़ी हैं वही नगर वासियों में मो:सहजादे, सद्दाम खान, अख्तर अली, नरेश रैदास, आतिब सिद्दीकी,सरफराज सिद्दीकी, शगीर बेग, मारूफ सिद्दीकी, रमेश केशरवानी, सुरेश केशरवानी, व महेश चन्द्र, ने बताया की होली के बाद से टंकी का कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हैं। कार्य करा रहीं संस्था के ठेकेदार होली के बाद आज तक साइड पर दिखाई नहीं दिए। वही लोगों ने यह भी बताया की जल निगम द्वारा पाइप लाइन का कार्य किया गया जहा कई घर ऐसे भी हैं जहा आज तक पानी की टोंटी तक नहीं लगाई हैं। अब इसमें ठेकेदार की मनमानी कही जाए या फिर कार्यदासी संस्था का लचर रवैया। नगर वासियों ने यह भी बताया की धीमी गति से चल रहें कार्य को देखते हुए इसकी संभावना कम ही है की इस वर्ष लोगों के घरों तक पानी पहुंच सके।
वही मामले को लेकर संस्था के ठेकेदार से सम्पर्क किया गया तो उनका मोबाईल स्विच ऑफ रहा। जबकि खागा एसडीएम अतुल कुमार गंगवार का कहना था की क्षेत्र में जितनी संस्था इस कार्य को करा रहीं है उनके ठेकदारों से सम्पर्क किया जाएगा की आखिर निर्माणाधीन पानी की टंकीयों का कार्य कैसे रुका पड़ा हैं। इसकी उचित जांच भी कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here