पुरानी रंजिश को लेकर विवाहिता की हत्या की साजिश
दबंगो ने पीड़ित महिला पर दिन में किया जान लेवा हमला पीड़ित महिला न्याय के लिये परेशान पुलिस प्रशासन मौन ऑडियो हुआ वायरल
जनपद कौशाम्बी: जिले के थाना मंझनपुर क्षेत्र व नगर पालिका परिषद रत्नावली पुरम वार्ड न० 19 की पीड़ित महिला ब्रिजरानी पत्नी दु:खी लाल ने कौशाम्बी पुलिस को लिखित में तहरिर देते हुयें। बताया की मेरे ही गॉव के दबंगो के द्वारा पुरानी रंजिस को ले कर मुझे व मेरे परिवार को जान से मार देने की सादिश की जा रही हैं पीड़ित महिला ने आई जी आर एस के माध्यम से दिनांक 5/6/024 दबंगो के खिलाफ सिकायत भी दर्ज करवाई हैं। सिकायत दर्ज की जैसे ही जानकारी दबंगो को हुई तो पूरा दबंग परिवार लाठी लन्डो के साथ दिन में पीड़ित महिला के घर पर चढ़ कर सिपाही की पत्नी व मनीष उर्फ कबूतर की पत्नी , सुनील की पत्नी , दूधनाथ की पत्नी , महाजन की पत्नी , भैया लाल की पत्नी , व सिपाही लाल की पुत्री निर्मला , छेद्दू पुत्र सिपाही व पंचू पुत्र केशन सभी लोग एक राय हो कर पीड़ित महिला को गन्दी गन्दी गाली गलौज करते हुये। उसके घर के चढ़कर घर के अंदर घुस गयें। और जबरन घर के अंदर से खींच कर महिला के साथ मार पीट की साथ ही पंचू व छेद्दू दोनो लोग बुरी नियत के साथ पीड़ित महिला के छाती में हाथ लगाते हुये ब्लाउज के अन्दर हाथ डाल कर जबरन मोबाइल निकाल लिया और पीड़ित महिला को गाली देते हुये शिवशंकर पुत्र केशन-केशन पुत्र स्व० शम्भू
1 केशपति पत्नी भैया लाल 2 संदीपा देवी पत्नी दुध नाथ 3 सुधा देवी पत्नी सिपाही लाल 4 अनीत देवी पत्नी महाजन उर्फ हरी शंकर, 5 रेखा देवी पत्नी मनीष कुमार उर्फ कबूतर 6 निर्माला देव पुत्री सिपाही लाल 7 सोनू देवी पत्नी सुनील कुमार 8 पंचू उर्फ कैलाश पुत्र केशन पुरा लोधी परिवार मारपीट करते रहे।
धमकी देते हुये कहा की साली को जान से मार दो जो भी थाना व केश होगा मै सब देख लुगा मेेरे पास बहुत बड़े बड़े लोगो का सपोर्ट हैं। किसी को कुछ भी नही हो पायेंगा पीड़ित महिला ने जैसे ही दबंगो से छूट पाई तो रोते बिलखते हुयें मंझनपुर थाना पहुंच कर दिनांक 10/6/024 को कौशाम्बी पुलिस प्रशासन को लिखित तहरीर देकर सारी घटना की जान कारी देते हुयें दबंगो के खिलाफ सक्त से सक्त कानूनी कार्यवाही करने की मॉग की हैं। खबर लिखने तक पुलिस प्रशासन के द्वारा दबंगो पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नही की गई हैं। ऑखिर मंझनपुर थाना की पुलिस प्रशासन किस बड़े नेता व किस बड़ें अधिकारी के दबांव में आ कर दबंगो पर कोई कार्यवाही करने से आना कानी कर रही हैं।
अगर दबंगो पर कोई कार्यवाही नही हुई तो पीड़ित महिला व उसके परिवार में कोई बड़ी घटना हो सकती हैं।