सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के चौरा गांव से होकर बीती रात एक ओवरलोड डी सी एम निकालते समय ग्यारह हजार वोल्ट की विधुत तार टूट कर गिर जाने से दो बेजुबान कीमती जानवरों की मौत हो गयी।बेजुबान जानवरों के मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने एकत्र होकर डी सी एम गाड़ी को चालक सहित कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत तौरा गांव निवासी अर्जुन पुत्र जयचंद की कीमती दो भैंसें चबूतरे में बंधी हुई थी।तभी रात डी सी एम ओवरलोड पारेसर की भूसी लादकर भोर पहर निकल रहा था। ओवरलोड लदी डीसीएम की चपेट में 11000 बोल्ट के विद्युत लाइन चपेट में आ जाने के कारण टूट कर गिर गयी। जिससे चबूतरे में बंधी कीमती बेजुबान दो भैंसों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी ग्रामीणों को होने पर आनन-फानन में ग्रामीणों ने डीसीएम को घेराबंदी कर पकड़ लिया। और पेट्रोल में आग की तरह पूरे गांव में खबर फैल और देखने वालों का तांता लग गया।वही मालिकानो ने बताया कि दोनों भाई से कीमत वाली थी लगभग दोनों भैंसों की कीमत लगभग सवा ₹100000 कीमत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here