हुसैनगंज फतेहपुर यूपी

कन्या पाठशाला स्कूल के समीप पुलिया में भरे कचरे की जेसीबी से सफाई करते समय उखड़ी पाइपलाइन.

कन्या पाठशाला स्कूल के मैदान में पानी भरे होने की अध्यापिकाओं ने प्रधान से की थी शिकायत..

ग्राम प्रधान ने चोक पुलिया की सफाई कराने के लिए भेजी थी जेसीबी, सफाई करते समय उखड़ी पाइपलाइन…

हुसैनगंज दो दिनों से हुसैनगंज कस्बे में पानी की जलापूर्ति बाधित होने से हाहाकार मचा हुआ है,कस्बे में लगे हैंड पंपो में पानी भरने के लिए मारामारी हो रही है! हुसैनगंज कस्बे के कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां हैंड पंप तक नहीं है लोग काफी दूर से पानी भरकर लाने को मजबूर हो रहे हैं! आए दिन कस्बे में पाइपलाइन फटने और कहीं पाइपलाइन उखड़ने की समस्या बनी हुई है! जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं! बताते हैं कि 2 दिन पूर्व भरी बारिश के चलते कस्बा स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल के मैदान में पानी भर गया जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापिकाओं ने ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता से की, पानी निकालने की समस्या तब उत्पन्न हुई जब वहां पास में बनी पुलिया पूरे कचरे से पड़ गई और चोक हो गई, जिससे पानी तालाब में नहीं जा पा रहा था! इसीलिए प्रधानाध्यापकों ने प्रधान को सूचित किया, ग्राम प्रधान ने चोक नाली की सफाई के लिए जेसीबी भेजी और जेसीबी वाले ने चोक पुलिया की सफाई कर रहे थे तभी वहां से निकली पाइपलाइन उखड़ गई! पानी की सप्लाई बाधित हुई,और कस्बे में पानी के लिए हाहाकार मच गया! नलकूप ऑपरेटर इरशाद अहमद ने बताया कि जेसीबी से सफाई करते समय पाइपलाइन उखड़ गई है बनाने के लिए गए थे लेकिन बन नहीं पाई, प्रयास है की यह समस्या आज शाम तक दूर कर दी जाएगी!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here