मेस, कैंटीन , परिवहन शाखा, पीआरवी की गाड़ियों को भ्रमण कर चेक किया गया पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के द्वारा
आज पुलिस अधीक्षक फ़तेहपुर श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया गया व कर्मचारियों द्वारा वेपन हैंडलिंग, स्क्वाड ड्रिल करायी गई। पुलिस लाइन में मेस, कैंटीन , परिवहन शाखा, पीआरवी की गाड़ियों को भ्रमण कर चेक किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गार्ड कमांडरों की रजिस्टर पेशी के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए एवं लाइन में भ्रमण कर साफ- सफाई देखी गयी।
इस मौके क्षेत्राधिकारी लाइन्स, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज, क्षेत्राधिकारी खागा, क्षेत्राधिकारी बिंदकी, क्षेत्राधिकारी नगर वअन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।