साइबर एक्सपर्ट डां0 रक्षित टंडन द्वारा चलाया गया ज़ूम एप के माध्यम से आनलाइन जागरूकता अभियान।

70 हजार लोगों को किया गया जागरूक।

फतेहपुर पुलिस लाइन में साइबर से जुडी जानकारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान जागरूकता सहित अपराध से बचने को लेकर जानकारी दी गई। जहां कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे साइबर एक्सपर्ट डां0 रक्षित टंडन द्वारा पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह व एएसपी विजय शंकर मिश्र की मौजूदगी में आनलाइन जानकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।इस दौरान जनपद के कालेजों, विभिन्न स्कूलों, संस्थानों सहित थानों पर आनलाइन लाइव टेलीकास्ट के जरिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां करीब 70 हजार छात्र छात्राओं व आम जनमानस विभागीय कर्मचारी व अधिकारी आदि लोगों ने साइबर क्राइम को समझकर संतुष्टी जताई गई। वहीं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की गाढ़ी कमाई को बचाने का प्रयास में जानकारी सांझा की गई।वहीं मुख्य अतिथि रक्षित टंडन के द्वारा ऑनलाइन जूम एप/ फेसबुक के माध्यम से जुड़कर सभी स्थानों पर लगाए गए प्रोजेक्टर एवं टीवी स्क्रीन के माध्यम से सभी को एक साथ साइबर अपराध से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गये। उनके द्वारा बताया गया की कभी भी किसी के साथ अपने खातों की डिटेल शेयर ना करें , अंजान लिंक को कभी ना खोलें और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद सावधानीपूर्वक करें। साथ ही अपने डिजिटल दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रखें।मित्र हों या रिश्तेदार, पड़ोसी आदि को भी जागरूक किया जाने की अपील की गई जिससे किसी भी प्रकार के साइबर अपराध से उन्हे भी बचाया जा सके। साइबर अपराध पर तत्काल अंकुश लगाने को लेकर फतेहपुर पुलिस द्वारा अधिक से अधिक लोगों को एक साथ जागरूक करने का प्रयास किया गया है जिससे लोगों को साइबर अपराध का शिकार होने से बचाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा जनपद फतेहपुर पुलिस के इस अभियान की बहुत ही सराहना की गई। भविष्य में भी जनमानस को जागरूक करने के ऐसे ही कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे। किसी भी प्रकार की साइबर क्राइम सम्बन्धी शिकायत को दर्ज करने हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने को लेकर टोल फ्री नं0 1930 या 112 डायल पर य बैंक को जानकारी देकर नजदीकी थाने व साइबर सेल क्राइम थाने में संपर्क कर शिकायत देने की जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here