फ़तेहपुर।
चाँदपुर थाना क्षेत्र के मदरी गांव निवासी पीयूष की नवविवाहिता पत्नी वंदना 24 वर्षीय ने घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के वक्त मृतका के अन्य ससुरालीजन व पति खेतो की ओर गये थे। जबकि मृतका की छोटी बहन काजल जो कुछ दिन पूर्व ही बहन के घर घूमने आई थी। घर के बाहर बैठी थी।
घर के अंदर जाने पर बहन को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखकर वह सन्न रह गई। और चीखपुकार करने लगी। जिसकी चीखपुकार सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे जिन्होंने घटना की सूचना विवाहिता के पति को दी।
सूचना मिलते ही दौड़कर घर पहुंचे पति व अन्य ससुरालीजनों ने विवाहिता के शव को आनन फानन फांसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी खबर ससुरालियों ने मृतका के मायके पक्ष व पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की आत्महत्या का कोई सही कारण स्प्ष्ट नही हो पाया।
जबकी पड़ोसियों के बीच शादी के कुछ दिनों बाद ही मृतका व उसके पति के बीच आये दिन कहासुनी होने व अनबन चलने की चर्चा भी उठती रही।
जबकी मृतका के ससुरालियों ने ऐसी किसी बात से साफ इंकार किया है।
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। जिसने जांच के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है।
समाचार लिखे जाने तक मृतका के मायके पक्ष के लोगो ने भी मृतका के ससुरालियों के खिलाफ किसी प्रकार की लिखित तहरीर नहीं दिया था। और न ही किसी प्रकार के आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं।
मामले के बावत चाँदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बच्चेलाल प्रशाद ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर, जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।