बिन्दकी/फतेहपुर,29 नवम्बर।बिन्दकी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रेडर्स कम्पनी बनाकर किसानों व व्यापारियों का करोड़ों रूपयों का धान की खरीदी कर बिना पैसे का भुगतान किए फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार गरिमा ट्रेडर्स के प्रोपाइटर रमेश चंद्र पटेल उर्फ छोटे के साथ पार्टनर उमेश गुप्ता, मुनीम, रवि त्रिपाठी, निवासीगण बिन्दकी की कम्पनी में कुछ लोगों ने अपना धान बेचा था।पीड़ितों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी बिंदकी से की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि गरिमा ट्रेडर्स फर्म के नाम से धान खरीदारी करने वाले लोग किसानों का धान खरीदने के बाद बेचकर अपनी दुकान में ताला लगाकर करोड़ों रुपए का घोटाला कर फरार हो गए हैं। लगभग तीन दर्जन किसानों ने उपजिलाधिकारी बिंदकी से मांग की है कि धोखाधड़ी करने वाले गरिमा ट्रेडर्स फर्म के आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही कर किसानो और व्यापारियों का पैसा दिलाया जाए। अगर पैसा न मिला तो धान बिक्रेता किसान आत्महत्या को मजबूर होगें। शिकायतकर्ता किसानों में धर्मेंद्र शैलेंद्र, अभिषेक, राजू, अनुज, जितेंद्र, शैलेंद्र, रिंकू, सीमू, नारायणदत्त, सहित लगभग तीन दर्जन लोग रहे।