ब्रेकिंग

न्यूज बस्ती

खबर बस्ती से

जनपद बस्ती के ब्लाक गौर कस्बे के छितहा ग्राम सभा सिर्शिया गाव के ग्रामीणो का आवागमन हुआ है बाधित जिम्मेदार अपने जिम्मेदारीयो से है बेखबर कचडा गन्दगी से लवा लभ फैला है हुआ कीचड जिससे आने-जाने से बडी मसक्कत पड रही है उठानी, दराअसल ग्रामीणो का कहना है कि आड की झाड लगाकर सडक पर बसे बसाये चौधरी अपनी चौधाराहट कायम करते हुये झाड लगाकर सडक को कर रहे है बाधित जिम्मेदार अपने जिम्मेदारीयो पर डाल रहे है पर्दा समस्या से उलझा हुआ सडक पथ मार्ग सिर्शिया के ग्रामीण हो रहे है परेशान बात सडक कि नही अपितू मेन सडक से जोडने वाली पगडंडी का है जिसका बुरा है हाल बच्चे बुजुर्गों नवजवानों एंव ग्रामीणो का मार्ग कीचड के जमे जमाये जमावड़ा से बदहाली के मार को हाल झेल रहे है ग्रामीण जिससे उत्पन्न हुयी है बडी ही समस्याओं से करना पड रहा है सामना गौर ब्लॉक के छितहा अन्तर्गत सिर्शिया गाव मे कीचड मे तब्दील हुयी है पगडंडी जहा प्रधान द्वारा खड्जा लगाया जाना था तैयारी और सामग्री सभी को उपलब्ध और मौजूद करवा लिये थे लेकिन नही लगाने दिया गया खडंजा चौधरी कि चौधाराहट ने रोका विकास पहिया ग्रामीण है परेशान न्याय आस सडक कि प्यास से ग्रामीणों ने लगायी न्याय कि गुहार आईजीआर एस पर किया जा चुका है शिकायत लेकिन नही हो पाया है अभी तक समस्या का समाधान ग्रामीणो ने अपने बयानो मे बताया है। कि नुक्कड पर बसे चौधरी अपनी चौधाराहट कायम करते हुये बल्ली वास बाधकर बाधित कर रहे है रास्ता आये दिन फिसलकर गिर पडते है स्कूल जाने वाले बच्चे हो जाया करता है कपडा गन्दा आये दिन ग्रामीणो को समस्याओं से करना पड रहा है सामना जबकि प्रधान और अधिकारीयो को भी करा चुके है अवगत परन्तु सडकत निर्माण को लेकर नही जागे जिम्मेदार अपनी दिशा निर्देशो से आस कि ताक मे न्याय कि लगा रहे है गुहार कीचडो मे डुबा पगडंडी सडक का माहौल जैसे दुध जमाया हुआ दही जैसा है लेकिन मजबूर लाचार ग्रामीणो को कीचडो मे आवागमन आना जाना करना पड रहा है सडक को लेकर आक्रोशित है ग्रामीण

बस्ती से

जिला व्यूरो प्रमुख

रमाकान्त

7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here