फतेहपुर बिंदकी के पूर्व विधायक करण सिंह पटेल ने मध्य प्रदेश में चार विधानसभा का तूफानी दौरा करके लौटने के बाद मीडिया से रूबरू हुए और कहा की एक बार फिर से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जिस तरीके से कार्य किया है। आम जनमानस सीधे उनसे जुड़ा हुआ है और यही कारण है की एक बार फिर से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में जिस तरीके से सरकारी योजनाओं का गांव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है। इससे साफ जाहिर है की आम जनता भाजपा सरकार की ओर एक बार फिर से देख रही है और आम जनता का मानना है की प्रदेश में अमन चैन कायम करने वाली सरकार केवल भाजपा ही दे सकती है। इस दौरान पूर्व विधायक करण सिंह पटेल ने कहा की मध्य प्रदेश के जबेरा, दमोह, पथरिया, हटा विधानसभा में उन्होंने तूफानी दौरा किया है और उनकी जनसभाओं के दौरान तमाम जनता ने सीधे कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो सर्व समाज के हित के लिए कार्य कर रही है और वहां की जनता भाजपा के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो हर डिब्बे पर कमल ही कमल दिखाई पड़ेगा