-पुरानी रसीद देकर वाहनों से कर रहे अवैध वसूली
खागा। किशनपुर थाना क्षेत्र में मझगवां खदान का संचालन शुरू होते ही माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में कथित जिला पंचायत का बैरियर लगाकर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं। वसूली का विरोध करने वाले वाहन चालकों से अभद्रता की जाती है। सब कुछ जानने के बावजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित संचालित हो रहे मझगवां घाट से रात के अंधेरे में ओवरलोड वाहन निकलते हैं। वहां से निकलने वाले वाहनों को जिला पंचायत की एक्सपायरी डेट की पर्ची देकर अवैध वसूली का खेल शुरू हो गया है। इस गोरख धंधे में शामिल लोग लाखों रुपए के वारे- न्यारे कर रहे हैं। प्रशासनिक अमला इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। उधर इस विषय में खान अधिकारी रंजन राज ने बताया कि इस मामले में मुझे जानकारी नही है फिलहाल ऐसे वसूली होना उचित नही है।