यश प्रताप सिंह

बाराबंकी।
सिरौलीगौसपुर। सांसद तनुज पुनिया का जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटवाधाम की सरजमी पर समाज सेवी प्रमोद कुमार रावत नन्हा की अगुवाई में बृजेश कुमार रावत एडवोकेट, अजय रावत एडवोकेट, पन्डित बेचन लाल दीक्षित शिवकुमार वर्मा अमित त्रिवेदी पिन्टू बदरुद्दीन वारसी अजमल खां परवेज अहमद मो0हंजला राकेश कुमार सिंह भुल्लर शाहू दिनेश कुमार रावत सहित सैकड़ों लोगों ने भब्य स्वागत किया सांसद तनुज पुनिया श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की ड्योढ़ी पर माथा टेक देश में अमन चैन एंव आपसी भाई चारा कायम रखने की बड़े बाबा से अरदास किया।

तत्पश्चात तनुज पुनिया जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय रामदुलारे रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर प्रमोद कुमार रावत नन्हा के आवास पर पंहुच कर क्षेत्र के आये सैकड़ों लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी उन्होंने आश्वस्त किया कि आप लोग जब भी याद करोगे आप का यह भाई साथ खडा मिलेगा।और यदि आप लोगों को कोई भी काम हो बेझिझक बतायें आप की समस्यायों का समाधान कराया जायेगा। इस मौके पर अरुन शर्मा रामकरन साहेब शरण रावत, लल्लू शाहू राजेन्द्र प्रसाद लोधी रामसागर यादव राममनोरथ रावत, सर्बजीत रावत बग्गला रामफली परहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here