बाराबंकी : गुड मॉर्निंग और ग्रीन मॉर्निंग की नई फिलास्फी गढ़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कवि प्रदीप सारंग को धरती पर हरियाली बढ़ाने हेतु सामाजिकों व साहित्यकारों द्वारा सम्मानित किया गया।गुरुवार को विकास भवन के निकट आवास विकास स्थित कवि अनिल श्रीवास्तव लल्लू के घर पर मालाफूल अंगवस्त्र द्वारा सम्मान प्रदान करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष सियाराम रावत ‘निर्मल’ ने कहा कि सारंग जी साहित्यकार कलम और पत्रकार समाज की विसंगतियों, पर कलम चलाते हैं जबकि सामाजिक कार्यकर्ता कलमकारों से ऊर्जा लेकर विसंगति को हटाने हेतु जमीन पर कोशिश करते हैं। श्री सारंग जी जमीनी कोशिश करने वाले ऐसे ही सामाजिक व्यक्तित्व हैं।
इस अवसर पर गुलज़ार फाउंडेशन की सचिव गुजलज़ार बानो, आँखें फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद वर्मा, जी जी वेलफेयर ट्रस्ट की सदस्य समरा बानो, मानसी श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाचार्य केपी सिंह, ने भी स्वागत सम्मान में विचार रखे। अंत में चार कवियों अनिल श्रीवास्तव लल्लू, दीपक दिवाकर, सियाराम रावत निर्मल, व प्रदीप सारंग ने काव्यपाठ भी किया। कार्यक्रम संयोजक अनिल श्रीवास्तव लल्लू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाली बढ़ाने को लगातार जुटकर कार्य करने वाले श्री सारंग को सम्मानित करके हम स्वयं गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।