क्षेत्रीय पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से चल रहा रहा है अवैध कारोबार,
फतेहपुर ,,जिले के बिंदकी तहसील के जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों के साथ साथ बारा रोड पर कोयले की भट्ठियों का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। एक तरफ सरकार पेड़ लगाने के लिए नेताओं और अधिकारियों से अपील कर रही है। और लकड़ी के बड़े माफिया पेड़ों को धराशाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।कई बार इसकी शिकायत विभाग को ग्रामीणों ने किया। लेकिन संचालक की राजनीतिक एवं सत्ता की हनक पर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। और दबी जुबान पर ग्रामीणों के साथ साथ सूत्रों ने भी बताया की मामले की शिकायत सूबे के मुखिया तक पहुंचाई जाएगी। अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से यह काला कारोबार आखिर कब तक चलता रहेगा।