फतेहपुर! ग्रांड लान मैरिज हाल बुलट चौराहे के पास फतेहपुर में मूलनिवासी रवींद्र पंथारी जी पूर्व वरिष्ठ बैंक अधिकारी द्वारा मूलनिवासी महापुरषों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा चुन्नी लाल सरोज जी , CEC मेम्बर बामसेफ,ने महापुरषों की बातों पर प्रकाश डालते हुए पासी समुदाय को समस्त समाज SC , ST OBC और अल्पसंख्यक के साथ सामंजस्य स्थापित करने की अपील की ताकि जाति को जमात में परिवर्तन किया जा सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा रामतीरथ परमहंस जी ने पासी समुदाय के उत्थान पर और अत्याचार निवारण की बातें स्पष्ट की। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जिसमें डॉ अमित पाल भैया लाल, इन्द्रसेन पासवान ,ज्योति भारती, प्रकाश पासवान मनोज कुमार, सुंरेंद्र कुमार, कविता ,मोहनी उमा कल्पना हिमांशु पटेल, अश्विनी यादव आदि सैकड़ो गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here