प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ दो सौ से अधिक महिला ग्राम प्रधानों ने कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

गुरुवार को जिला प्रेक्षागृह में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम जहां जिले की समस्त महिला ग्राम प्रधानों के लिए शासकीय योजनाओं के संबंध में एक दिवसीय संवेदीकरण, सशक्तिकरण और क्षमतावर्धन कार्यशाला का सकुशल आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में जिले की महिला ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं से वहां पर उपस्थित सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को अवगत कराया जहां बहुआ ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष व सुजानपुर की ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने बेबाकी से अपनी बात रखी जिसपर उपस्थित ग्राम प्रधानों में भारी उत्साह देखने को मिला प्रधान हेमलता पटेल ने ग्राम पंचायतो व प्रधानों की समस्याओं को रखा इस दौरान जिला पंचायतीराज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह, एडीओ, पी.डी. सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे प्रधान हेमलता पटेल ने कहा कि छोटी ग्राम पंचायतों में पन्द्रह प्रतिशत का धन ग्राम पंचायत निधि से गौशाला में दिए जाने व गौशालाओ की अव्यवस्था व कम बजट आने से ग्राम पंचायत में अतिरिक्त भार जैसे केयर टेकर और पंचायत सहायक का मानदेय ग्राम पंचायत निधि के बजाय शासन द्वारा अलग से प्रदान किया जाना चाहिए जिससे गांव का समुचित विकास सुनिश्चित हो सके उन्होंने महिला प्रधानों को स्वयं आगे आकर कार्य करने की बात करते हुए उत्साहवर्धन भी किया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here