पीड़ित महिला न्याय के लिए लगती रही थाने के चक्कर दबंग ने खड़ी की दीवाल
खखरेरू /फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला मुख्य रास्ते पर दबंग के द्वारा खड़ी की गई दीवाल को लेकर थाने के चक्कर लगाती रही दबंग व्यक्ति ने मुख्य रास्ते पर दीवार खड़ी करके पीड़ित महिला का रास्ता बंद कर दिया जिसको लेकर पीड़ित महिला के द्वारा स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी गई लेकिन पुलिस पीड़ित महिला को 3 फुट का रास्ता नहीं दिला पाई पीड़ित महिला अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ तालाब के किनारे से बने रास्ते से घर जाने को मजबूर है जी हां बात कर रहे हैं थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव की रहने वाली महिला लक्ष्मी देवी गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करती है पड़ोस के रहने वाले दबंग सामने से गुजरा मुख्य रास्ते पर दीवार बनकर रास्ता बंद कर दिया जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित महिला के द्वारा थाना खखरेरू में दी गई लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे परेशान होकर महिला ने दबंग द्वारा बनाई गई दीवाल को तोड़कर रास्ता निकाला लेकिन महिला के तहरीर पाने के बावजूद जहां मुख्य मार्ग से दबंग द्वारा बनाई गई दीवार को तो नहीं हटाया गया लेकिन महिला के द्वारा बनाए गए रास्ते को लेकर महिला को थाने में बिठाया गया उधर पीड़ित महिला को थाने में बिठाया गया और यहां पर फिर से दबंग व्यक्ति के द्वारा दीवाल उठाने का कार्य शुरू कर दिया गया पीड़ित महिला को बरसात के मौसम में तालाब के साथ बने रास्ते में जल भराव के कारण घर से निकलते ही दुर्घटना का डर लगा रहता है इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रमोद राव ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा दीवाल गिराई गई थी जिसको लेकर महिला के विरुद्ध विधि कार्रवाई की जा रही है।