सिरौलीगौसपुर। थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम सरांय रज्जन में सन्दिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव लटका मिला ससुराली जन मौके से फरार मायके वालों ने अपनी लडकी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं।
मामला थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम सरांय रज्जन का है। ग्राम रसूलपुर थाना कोतवाली बदोसराय के संग्राम पुत्र रामलखन ने कोतवाली बदोसराय पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पुत्री सविता यादव 24 वर्ष की शादी 16 मई 23 को हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ही ग्राम सरांय रज्जन के विकास यादव पुत्र सुरेन्द्र कुमार यादव के साथ किया था और अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। परन्तु ससुराली जन बेलोनो कार के लिए आये दिन प्रताड़ित कर रहे थे।इस बाबत एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसमे मुकामी थाने की पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने पर बुलाकर सुलह समझौता करवा दिया था। मायके वालों ने अपनी बेटी को ससुराल भेज दिया था। बीती रात करीब 11 बजे सविता ने अपने भाई कृण्ण मगन को फोन पर बताया कि उसका पति सास ससुर जेठ आदि उसे प्रताड़ित कर रहे हैं अपनी हत्या की आशंका जताई। भाई ने कहा कमरा बंद कर लो और 112 पुलिस को बुला लो सविता ने 112 पुलिस को काल कर मौके पर बुलाया जब पुलिस पंहुच गई तब उसने दरवाजा खोला और आप बीती सुनाई। जिस पर 112 पुलिस कर्मियों ने पति सास ससुर जेठ आदि को कडी फटकार लगाते हुए मामला शांत करा कर पुलिस वापस चली गई। भाई कृष्ण मगन सुबह बहन का हाल चाल लेने को फोन लगाया तो फोन नाट रिचेवल बता रहा था कई बार फोन लगाने पर नहीं उठा तो भाई ने मंझिया खुर्दमऊ निवासी को फोन किया और 112 पुलिस के साथ सरांय रज्जन गांव पंहुचे तो सभी दंग रह गये कमरा खुले हुए थे कृष्ण मगन की बहन का शव लटका हुआ था। 112 पुलिस ने थानाध्यक्ष बदोसराय सन्तोष कुमार को सूचित किया थानाध्यक्ष एस आई शौम्य जायसवाल आदि के साथ सरांय रज्जन पंहुचे तुरन्त बाद पुलिस उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक भी मौके पर पहुंचे और कमरे में लटकी हुई लाश की फोरेंसिक टीम से जांच कराकर शव नीचे उतरवा कर पंचायत नामा भरवा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।लडकी के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी बदोसराय सन्तोष कुमार ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here