सूचना
किशनपुर
आज राम देवालय मंदिर परिसर में श्री राम लीला कमेटी किशनपुर के पिछले कार्यकाल का आए एवम व्यय का ब्योरा अध्यक्ष उत्तम सिंह द्वारा दिया जाएगा और इसके पश्चात रामलीला अध्यक्ष का चयन सर्व सम्मति से किया जाएगा।
आप सभी नगर वासी 4:30 बजे राम देवालय मंदिर पहुंच चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराएं।