फतेहपुर,, जिले के हसवा ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक बैठक आयोजित हुई।भाकियू अराजनैतिक के हसवा ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सिंह परिहार की अध्यक्षता में अनेकों बिंदुओं पर ब्लॉक अधिकारी के साथ चर्चा करते हुए निस्तारण करने की मांग किया गया है। वहीं अलग-अलग ग्राम पंचायत से आए किसानों ने अपने-अपने गांव की समस्याओं को संगठन के माध्यम से ब्लॉक कर्मचारियों को अवगत कराया गया। और सभी समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा किया गया। और अन्य समास्याओं को लेकर विचार विमर्श भी किया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष की अगुवाई में समस्याओं को ज्ञापन खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडे को दिया गया
ज्ञापन में प्रमुख समस्या इस प्रकार है। ग्राम अतरहा में सुरेश विश्वकर्मा के दरवाजे पर लगा हैंडपंप कई महीनो से खराब है। जिसका रिपोर शीघ्र होना चाहिए।

  • मलयपुर से गठरियाँ पुरवा तक खड़जा अति शीघ्र लगवाया जाए।
    ,ग्राम मलाव में पात्रों को अतिशीघ्र आवाज दिलाया जाए।
    ,ग्राम सीतापुर की नालियों की सफाई शीघ्र कराई जाए।
    , सभी ग्राम सभाओं में मच्छरों का प्रकोप है गांव में दवाओं का छिड़काव शीघ्र किया जाना अवश्यक है। इसके अलावा अन्य कई समस्याओं पर चर्चा किया गया है।इस मामले में खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पाडेय किसानों की हर समास्याओं को लेकर संबंधित कर्मचारियों कड़े निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, जयकरन, सचिव मकरंद कुमार मिश्रा, राजू मौर्य, एवं किसान नेताओं में सुदेश मौर्य, अनिल लोधी, अमित सिंह, जयसिंह, विनय सिंह, वेदप्रकाश, दिनेश दुबे, आशुतोष, सुधाशु, दीपू दुबे, रिंकू यादव, आशीष दुबे सहित अन्य किसान मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here