जनपद बाराबंकी
बाराबंकी
आज दिनांक 01.07.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ महोदय श्री एस.बी. शिराडकर द्वारा थाना कुर्सी, बाराबंकी में गोष्ठी आयोजित कर आम नागरिकों/सम्भ्रांत व्यक्तियों/मीडिया के लोगों को देशभर में आज से लागू हुए 03 नए कानून- भारतीय न्याय संहिता (𝐁.𝐍.𝐒.), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (𝐁.𝐍.𝐒.𝐒.) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (𝐁.𝐒.𝐀.) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री सी.एन. सिन्हा, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर डॉ0 बीनू सिंह, थानाध्यक्ष कुर्सी श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।